spot_img
Friday, April 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Dunki Box Office Day 8: ‘डंकी’ के कारोबार में आई उछाल, वीकेंड पर शाहरुख की फिल्म फिर मचाएगी धमाल

शाहरुख खान और उनके चाहनेवालों के बीत का रिश्ता काफी शानदार है. बॉलीवुड के बादशाह की फिल्मों के लिए उनके फैंस का प्यार देखने लायक होता है. एक हफ्ते पहले रिलीज हुई डंकी सभी के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी है. किंग खान की फिल्म को अभी तक जिसने भी देखा है वह उनका काम देख इमोशनल हो गया है. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान पहली बार साथ आए और छा गए.

शाहरुख की इस साल रिलीज हुईं पठान और जवान के मुकाबले कमर्शियल तौर पर ‘डंकी’ थोड़ी कम साबित हो रही है. लेकिन शाहरुख की डंकी की तारीफ फैंस से लेकर क्रिटिक्स हर कोई कर रहा है. डंकी की स्टोरी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है. फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं और ऐसे में डंकी के कारोबार पर सभी निगाहें टिकाए हुए हैं. चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के आठवें दिन के कलेक्शन पर.

‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार तेज कर ली है. वीकेंड आ गया है. ऐसे में डंकी के आंकड़ों में उछाल आना भी पक्का समझा जा रहा है. डंकी की कमाई में उछाल भी देखने को मिल रहा है. हालांकि रिलीज के तीन बाद ही शाहरुख की डंकी की कमाई कम होने लगी थी. एक रिपोर्ट की मानें तो डंकी के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक आठवें दिन शाहरुख की फिल्म ने 9 से 10 करोड़ के बीच कलेक्शन कर लिया है.

शाहरुख खान की डंकी का कलेक्शन

पहले दिन 29.2 करोड़, दूसरे दिन 20.12 करोड़, तीसरे दिन 25.61 करोड़, चौथे दिन 31.5 करोड़, पांचवें दिन 46.3 करोड़, छठे दिन 10 करोड़ और सातवें दिन 5.61 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 161 करोड़ हो गया है. वहीं इस शाहरुख की डंकी का बजट 120 करोड़ था.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts