spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Dunki Box Office Day 13: डंकी ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा, 13वें दिन किए इतना कारोबार

शाहरुख खान के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी साबित हो रही है. क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई उनकी फिल्म डंकी लगातार कारोबार किए जा रही है. इस फिल्म की रिलीज को 13 दिन पूरे हो गए हैं. वहीं फिल्म कारोबार के मामले में मेकर्स और स्टार्स को काफी खुश कर रही है. शाहरुख, तापसी और विक्की कौशल ने अपने-अपने काम से दर्शकों का दिल जीत लिया है. दर्शक लगातार फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर जा रहे हैं.

वहीं शाहरुख खान की डंकी अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी डंकी ने अपनी लागत से ज्यादा का कलेक्शन कर सभी को खुश कर दिया है. 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली डंकी शाहरुख की पांचवी फिल्म है. इस फिल्म के कलेक्शन पर फैंस लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं. हालांकि नए साल के पहले दिन के मुताबिक दूसरे दिन के आंकड़े थोड़े कम हैं.

सैकनिल्क की नई अपडेट के मुताबिक शाहरुख खान की डंकी ने मंगलवार को 3.85 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद अब डंकी का टोटल कलेक्शन 200.62 करोड़ हो गया है. वहीं माना जा रहा है कि फिल्म बनाने में 120 करोड़ का खर्चा किया गया है. शाहरुख की डंकी का जलवा दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. विदेश में भी इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. दुनियाभर में डंकी ने अब तक 400 करोड़ तक कमा लिए हैं.

3 फिल्मों का करेंगे ऐलान

बता दें, पठान, जवान और डंकी के बाद अब नए साल के मौके पर शाहरुख खान बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं. मिली जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान इस साल अपनी 3 बड़ी फिल्मों का ऐलान करने वाले हैं. ये तीनों फिल्में कौन-सी होने वाली हैं, फिलहाल इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts