- विज्ञापन -
Home Entertainment एल्विश यादव करेंगे मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का केस

एल्विश यादव करेंगे मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का केस

बिग बॉस-2 OTT के विनर एल्विश यादव ने बीजेपी सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि केस दर्ज करने की बात कही है। एल्विश यादव ने अपना एक नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो किसी को छोड़ेंगे नहीं।

- विज्ञापन -

मेनका गांधी ने लगाया था ये आरोप

मेनका गांधी की ऑर्गेनाइजेशन पीपल फॉर एनिमल ने 3 नवंबर को एल्विश पर सांपों की तस्करी करने और रेव पार्टी करवाने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मेनका गांधी ने हाल ही में दिए एक बयान में एल्विश को सांप तस्करों का सरगना बताया था।

एल्विश ने कही ये बात

इसके बाद एल्विश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि मेनका गांधी को माफी तैयार रखनी चाहिए। एल्विश समेत 6 लोगों के नाम नोएडा के एक थाने में दर्ज एफआईआर में है।

एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि नाम के साथ बदनामी भी आती है, जलने वाले भी बढ़ते हैं और मैं हैरान नहीं होऊंगा कि आने वाले टाइम में मुझ पे और भी इल्जाम लगेंगे। मुझे भगवान पे पूरा भरोसा है, श्री राम जी पे भरोसा है। ये टाइम भी जल्दी बीतेगा।

मामले में पांच लोग गिरफ्तार

इस मामले में अब तक पांच लोग गिरफ्तार है। इन पांच तस्करों के पास से 9 सांप बरामद हुए हैं और 20 मिली लीटर जहर भी मिला है। नोएडा के फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया था कि सांप के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में नशे के लिए किया जाता है। यह एक यूट्यूबर का गैंग है, जो इस तरह पार्टी कराता है।

पुलिस ने कल की थी पूछताछ

बता दें कि एल्विश यादव को कल शाम कोटा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रोका और 20 मिनट तक पूछताछ की थी। एल्विश अपने दोस्तों के साथ कार से झालावाड़ की तरफ से आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने जांच के लिए रोका था। एल्विश की लग्जरी कार में तीन अन्य युवक भी सवार थे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version