spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tiger 3 On OTT: टाइगर 3 की ओटीटी रिलीज पर बोले इमरान हाशमी, कहा – सलमान की फिल्म ने अपनी जगह बना ली है

इमरान हाशमी इस बात से काफी खुश हैं कि टाइगर 3 में उनके एंटी-हीरो अभिनय के लिए उन्हें फिर से ढेर सारा प्यार और सराहना मिल रही है. 7 जनवरी को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई YRF स्पाई यूनिवर्स की हिट थियेट्रिकल फिल्म को इंटरनेट पर दर्शकों से प्रशंसा मिल रही है. इमरान, जिन्हें दर्शकों को एक ऐसा खलनायक देने के लिए सराहा जा रहा है जो बेहद अनोखा और घातक है. अब फिल्म की ओटीटी रिलीज पर उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है.

इमरान ने टाइगर 3 को एक खास फिल्म बताते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि दर्शक उन्हें फिर से खूब सारा प्यार दे रहे हैं और अब ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में बोलते हुए इमरान हाशमी कहते हैं, मुझे खुशी है कि जब टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शकों ने मुझे प्यार दिया और फिल्म बड़ी हिट रही. टाइगर 3 ओटीटी पर स्ट्रीमिंग हो रही है तो दर्शक एक बार फिर से उनपर प्यार लुटा रहे हैं. यह इस बात का सबूत है कि टाइगर 3 और इसकी कहानी और इसके किरदार लोगों के दिलों से जुड़ गए हैं.

इमरान हाशमी का बयान

इमरान आगे कहते हैं, ”यह वाकई बेहद खास बाता है कि किसी फिल्म को बार-बार एप्रिशिएट और सम्मान जिया जा रहा है. इसका मतलब साफ है कि इस फिल्म ने समय की किताबों में अपने लिए खास जगह बना ली है. टाइगर 3 में एक विलेन का किरदार निभाने के लिए जितना प्यार उन्हें दर्शकों से मिला वह वाकई आश्चर्यजनक है.”

YRF की टाइगर 3

वह आगे कहते हैं, “उन्हें एक ऐसे विलेन का रोल निभाने का ख्याल आया जो जितना चतुर और चालाक है और तो और वह उतना ही शक्तिशाली भी है. जो टाइगर जैसे बड़े हीरो से आमने-सामने की लड़ाई में मुकाबला कर सके. आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा ने मेरे लिए एक बहुत ही अनोखा एंटी-हीरो आदर्श तैयार किया. सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, टाइगर 3 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जो भारत की सबसे बड़ी फिल्म आईपी है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts