First Copy Web Series: बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी बिग बॉस के घर से आने के बाद विवादों में घिरे हुए रहे। वही मुनव्वर फारूकी ने ईद के मौके पर धमाका मचा दिया है उन्होंने अपने फैंस को बड़ी ईदी दी है। इतना ही नहीं कॉमेडियन की एक नई वेब सीरीज ओटीटी First Copy Web Series प्लेटफॉर्म पर आने वाली है जिसका नाम है फर्स्ट कॉपी। आपको बता दे कि, यह वाकई में काफी शानदार है इसका टीजर 1 मिनट 43 सेकंड का है जिसमें मुनव्वर फारूक की 1999 के दौर में लेकर जाते हैं। इसके अलावा टीचर की शुरुआत जितनी धमाकेदार तरीके से होती है दर्शकों को इतना पसंद भी आ रहा है।
फर्स्ट कॉपी के टीजर में क्या है ?
कमाल का डायलॉग है, जो इस प्रकार है- जो सपने देखना चाहते हैं वे नींद का इंतजार करते हैं। और जो लोग अपनी मंजिल देखना चाहते हैं वे बेचैन हो उठते हैं। इसके बाद मुनव्वर फारूकी स्टाइल में एंट्री करते हैं और कहते हैं कि साल 1999 में वापस आ जाएं जहां बॉलीवुड बंदूकों से ज्यादा डीवीडी से डरता है। वह कहते हैं, ‘मैं इस बिजनेस का सबसे बड़ा डॉन था। दर्शक ज़्यादा थे, थिएटर कम. और जनता ने एक दिन भी इंतज़ार नहीं किया. इसलिए शुक्रवार की तस्वीर गुरुवार को लानी पड़ी. हे चलो चले। पहली प्रति तैयार है.
फैंस कर रहे हैं सीरीज की तारीफ
‘फर्स्ट कॉपी’ के टीजर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस से लेकर सेलेब्स ने भी इसकी तारीफ की है. एक्टर अभिषेक कुमार ने भी इसकी तारीफ की है. फैंस का कहना है कि ये वेब सीरीज नंबर वन होगी क्योंकि टीजर ही इतना क्रेजी है.
राजा की भूमिका में नजर आएंगे फारूकी
वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ में मुनव्वर फारूकी पायरेसी की दुनिया के राजा की भूमिका में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज की कहानी फरहान पी जम्मा ने लिखी है और वही इसके डायरेक्टर हैं. टीजर देखकर लग रहा है कि उनका किरदार ग्रे है. मुनव्वर फारूकी ‘लॉक अप 1’ जीतकर सुर्खियों में आए और फिर ‘बिग बॉस 17’ जीता। इसके बाद उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज किए और अब एक्टिंग करते नजर आएंगे।