- विज्ञापन -
Home Entertainment गदर 2″ के अनिल शर्मा की ‘Vanvaas’ की पहले दिन की कमाई...

गदर 2″ के अनिल शर्मा की ‘Vanvaas’ की पहले दिन की कमाई औंधे मुंह गिरी

Vanvaas’s Box Office Collection 1st Day: अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी वनवास को लेकर उम्मीद थी कि यह फिल्म पर्दे पर कमाल दिखा सकती है। पुष्पा 2 को भले ही टक्कर न दे पाए, लेकिन इसके करोड़ों में कमाई की उम्मीद लगायी जा रही थी, वनवास ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 73 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। पहले दिन की आय कम है। अब देखिएगा कि वीकेंड पर फिल्म का बिजनेस बढ़ता है या फिर घटता है मगर आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं।

- विज्ञापन -

यह भी पढ़े: विजय सेतुपति की नई क्राइम थ्रिलर में दिखेगा अनोखा टर्न, भूल जाएंगे ‘महाराजा’

यह फिल्म दर्शकों को भावुक करने वाली है

वनवास एक ऐसे बुजुर्ग पिता (नाना पाटेकर) की कहानी है, जिसके बेटे और बहू ने उसे वाराणसी की गलियों में अकेला छोड़ दिया। इस राह में उसका साथी बनता है एक मस्तमौला लड़का (उत्कर्ष शर्मा) जो उन्हें परिवार के पास वापस भेजने के लिए दम लगा देता है। निमरत भी उनका साथ देती है।

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म वनवास में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में राजपाल यादव, अश्विनी कलसेकर और स्नेहिल दीक्षित मेहरा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। वनवास से पहले उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने गदर 2 में साथ काम किया था।

यह भी पढ़े: ‘गदर 2’ के डायरेक्टर को अमीषा पटेल की दो टूक, बोली-100 करोड़ भी दे दो नहीं करूंगी सास का रोल..

- विज्ञापन -
Exit mobile version