- विज्ञापन -
Home Entertainment Flop Actresses In Bollywood: फिल्मों में रहे फ्लॉप तो बिग बॉस का...

Flop Actresses In Bollywood: फिल्मों में रहे फ्लॉप तो बिग बॉस का अपनाया रास्ता, बॉलीवुड में नही जमा सिक्का

239

- विज्ञापन -

Flop Actresses In Bollywood: बिग बॉस टीवी का सबसे मशहूर रियलिटी शो है। जिसमें कई मशहूर Flop Actresses In Bollywood सितारे हर बार शिरकत करते नजर आते हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे उन सितारों की जो बॉलीवुड में फ्लॉप रहे और बिग बॉस में पहुंचे।

बॉलीवुड में इन हसीनाओं का नही चला जादू

शमिता शेट्टी

बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाओं ने एंट्री की जिन्होंने शुरुआत में अच्छी फिल्में दी, लेकिन धीरे-धीरे उनका करियर फ्लॉप हो गया। इन्हीं में से एक नाम है शमिता शेट्टी। जिन्होंने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन इसके बाद उनकी कोई भी फिल्म खास सफल नहीं हो सकी। फिर वह बिग बॉस सीजन 3 में नजर आईं। पिछले साल शमिता ने बिग बॉस ओटीटी और सीजन 15 में हिस्सा लिया था।

मोनिका बेदी

मोनिका बेदी ने बॉलीवुड में ‘जोड़ी नंबर वन’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया। इसके बावजूद उनका करियर फ्लॉप रहा। इसके बाद अभिनेत्री ने उद्योग छोड़ दिया और प्रसिद्धि के लिए बिग बॉस सीजन 2 में भी भाग लिया। हालांकि, वह ज्यादा दिन घर में नहीं रह सकीं।

मिनीषा लांबा

बॉलीवुड की ‘बचना ये हसीनों’, ‘यहां’ और ‘वेल डन अब्बा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं खूबसूरत एक्ट्रेस मिनीषा लांबा इंडस्ट्री में ज्यादा दिन नहीं टिक सकीं। जिसके बाद एक्ट्रेस ने बिग बॉस सीजन 8 में हिस्सा लिया था.

तनीषा मुखर्जी

इस लिस्ट में एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी का नाम भी शामिल है। बॉलीवुड में अपनी बहन का नाम आने के बाद भी तनीषा दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला पाईं. फिर उन्होंने बिग बॉस के सीजन 7 में हिस्सा लिया। जहां अरमान कोहली से उनकी बढ़ती नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

- विज्ञापन -