Kanpur News: चमड़ा कारोबार की बात हो और कानपुर का नाम न आए, ऐसा पोसिबल नहीं है। आज देश ही नहीं बल्कि विदेषों में भी चमड़ा कारोबार के लिए कानपुर जाना जाता है। कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है की “शू-टेक 2024″ की शुरुवात होने जा रहा है। इंडियन फुटवियर कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग (इफ्कोमा) के डाएरेक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि” फुटवियर कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग में भारत आत्मनिर्भर बन गया है”। उनके मुताबिक देश में लगी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां घरेलू मांग के साथ-साथ कई अन्य देशों की डिमांड को भी पूरा कर रही है।आज देश में फुटवियर कंपोनेंट्स का कारोबार 20 हजार करोड़ रुपए पहुंच गया है, कारोबार को वर्ष 2028 तक 50 हजार करोड़ पहुंचाने का उनका लक्ष्य है।
भारत की कई कंपनियां यूरोपीय देशों को कर रहीं कंपोनेंट्स एक्सपोर्ट
आज भारत की कंपनियां बांग्लादेश, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका समेत यूरोपीय देशों को कंपोनेंट्स एक्सपोर्ट कर रही है। सुपर हाउस ग्रुप के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन ने बताया कि 10 साल पहले फुटवियर कंपोनेंट्स को भारत 90 प्रतिशत तक इंर्पाेट करता था, लेकिन अब मात्र 10 प्रतिशत कंपोनेंट्स इंर्पाेट किए जाते है। फुटवियर कारोबार में पहले पायदान पर फिलहाल चाइना है, जिसे जल्द ही इंडिया पीछे छोड़ देगा। बताया जा रहा है कि विश्वभर में फुटवियर कंपोनेंट्स की सबसे ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग चाइना करता है। इसके बाद वियतनाम और तीसरे स्थान पर इंडिया।
इंफ्रास्ट्रक्चर की समस्या हो दूर तो बढ़ेगा कारोबार
सीएलई असर कमाल ईराकी ने बताया कि विजन डाक्यूमेंट पर सीएलई काम कर रहा है। साथ ही उन्नाव के बंथर में तकरीबन 100 करोड़ की लागत से विश्वस्तर का डिजाइन स्टूडियो निर्माण की तैयारी चल रही है। इफ्कोमा के वाइस प्रेसीडेंट प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि सरकार से 4 मांगें हैं कि विदेशी कंपनियां जो देश में मैन्युफैक्चरिंग कर रही हैं, वह 60 प्रतिशत घरेलू उत्पादन करें और 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी दें।
डिजाइन पेटेंट करने में लगे कम समय
बीते डेढ़ माह पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आश्वासन दिया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर की समस्या दूर कर रॉ मैटेरियल की उपलब्धता बढ़ाई जाए। साथ ही डिजाइन पेटेंट करने में पांच साल से अधिक का समय लगता है, जिससे विदेशी कंपनियां इसे कॉपी कर लेती हैं। डिजाइन पेटेंट करने में लग रहे समय को कम किया जाए।
शू-टेक 2024 में 65 मैन्युफैक्चर्स लगाएंगे 80 स्टॉल्स
प्रेस कांफ्रेस के दौरान क्रिएटिव इंडिया की निदेशक प्ररेणा वर्मा ने बताया कि कानपुर इंडियन फुटवियर कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन शू-टेक 2024 का आयोजन केएलसी कांप्लेक्स बंथर उन्नाव में 16 व 17 अक्टूबर को किया जाएगा। इस 14th वर्जन में 65 मैन्युफैक्चर्स 80 स्टॉल्स लगाएंगे, जिसमें कानपुर के साथ-साथ दिल्ली, गुरुग्राम चेन्नई, बैंग्लोर आदि शहरों से लोग भी शामिल होंगे। इसमें 6 बेहतरीन कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।