- विज्ञापन -
Home Entertainment Haryanvi Dance Video: मुस्कान बेबी के परफ्यूम से फैंस को चढ़ा नशा,...

Haryanvi Dance Video: मुस्कान बेबी के परफ्यूम से फैंस को चढ़ा नशा, डांस देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

- विज्ञापन -

Haryanvi Dance Video: मुस्कान बेबी (Muskan Baby) आज हरियाणा की टॉप डांसर्स की लिस्ट में शामिल है। उनके गाने सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं. मुस्कान बेबी के डांस को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. वहीं अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं, जिसे देखकर फैन्स मदहोश हो गए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कमर लहरा रही हैं और लोग उनके दीवाने हो रहे हैं. मुस्कान बेबी जिस गाने पर डांस कर रही है उसका नाम ‘चुन्नी में परफ्यूम लगावे चुन्नी में’ है, जो इस समय जमकर वायरल हो रहा है. मुस्कान बेबी का वीडियो देहाती ठुमका ने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है।

Also Read: Haryanvi Dance Video: आरसी उपाध्याय के ठुमके ने ली फैंस की जान, स्टेज पर मचाया तहलका

गाने पर अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं. मुस्कान के दीवाने इस कदर दीवाने हैं कि फोन में उनके वीडियो भी बन रहे हैं. मुस्कान बेबी के डांस और अंदाज के लोग इतने दीवाने हैं कि उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं और यही वजह है कि उनके आते ही उनके गाने छा जाते हैं.
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version