- विज्ञापन -
Home Entertainment Haryanvi Dance Video: स्टेज पर मुस्कान बेबी ने मचाया बवाल, नागिन सी...

Haryanvi Dance Video: स्टेज पर मुस्कान बेबी ने मचाया बवाल, नागिन सी कमरिया पर मर मिटे फैंस

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी गानों का एक अपना ही ट्रेंड है इन दिनों हरियाणवी गाने जमकर देखे और सुने जा रहे हैं तो वही हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी ने फिलहाल अपने डांस वीडियो Haryanvi Dance Video से लोगों को घायल कर दिया है आपको बता दें कि मुस्कान बेबी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह हरियाणा मैं स्टेज डांस कर करके लाइमलाइट बटोरी है और लोगों के बीच काफी फेमस है। लोग मुस्कान बेबी के डांस वीडियो को खूब इंजॉय करते हैं, तो वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हो चुकी है और स्टेज पर ऐसा ठुमका लगा रही है कि लोगों के भी होश उड़ रहे हैं।

- विज्ञापन -

सफाई दें बंद कर दी

मुस्कान बेबी का अंदाज देख लोग परेशान हो जाते हैं और भीड़ के बीच एक अलग ही हंगामा मच जाता है. एक बार जब वह मंच पर उतरती हैं तो लोगों के लिए उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. हरियाणा की ये डांसर ‘सफाई दें बंद कर दी’ पर डांस करे तो हंगामा होना तय है और ऐसे में लोगों के बीच मुस्कान का जादू फैल गया है. ब्राउन प्रिंटेड सूट में मुस्कान जब डांस कर रही होती हैं तो वहां मौजूद लोग मदहोश हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें :- यहां देखें हरियाणवी डांसर प्रेमा का जलवा, डांस देख पब्लिक भी हुई पागल

 

 

मुस्कान की लोकप्रियता

बता दें कि इस वीडियो में मुस्कान बेबी ‘सफाई दें बंद कर दी’ गाने पर खूब डांस कर रही हैं. वीडियो को हरियाणवी डीजे ठुकमा यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और इसे अब तक 181759 व्यूज मिल चुके हैं। मुस्कान की लोकप्रियता को देखते हुए हम कह सकते हैं कि भविष्य में इस वीडियो को और लोग देखेंगे। मुस्कान का डांस देख लोगों की भीड़ भी नाचने लगती है और उनका कहर खूब देखा जा रहा है. मुस्कान बेबी को आज लोग पागलों की तरह प्यार करते हैं।

यह भी पढ़ें :- मनोरंजन से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version