spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Salman Khan Birthday: सलमान खान कैसे बने ‘कुछ कुछ होता है’ का हिस्सा? करण जौहर ने किया खुलासा

सुपरस्टार सलमान खान आज 58 साल के हो गए हैं. बीती रात से सलमान के बर्थडे का जश्न जारी है. गैलेक्सी के बाहर फैंस के आने-जाने का सिलसिला लगा हुआ है. हर कोई भाईजान की एक झलक पाने के लिए बेकरार है. इसी बीच फिल्ममेकर करण जौहर ने एक इमोशनल नोट लिखकर सलमान खान को जन्मदिन विश किया है. करण ने सोशल मीडिया पर फिल्म कुछ कुछ होता है में काम करने के लिए सलमान को थैंक्स कहा है.

करण जौहर ने बताया कि जब कोई उनका साथ नहीं दे रहा था तब सलमान ही थे, जिन्होंने इस रोल के लिए हामी भरी थी. फिल्ममेकर मे फिल्म कुछ कुछ होता है से सलमान की एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि किरदार को सुने बिना ही सलमान ने फिल्म करने की पेशकश की और वह इसके लिए हमेशा उनके आभारी रहेंगे.

सोशल मीडिया पर करण जौहर ने लिखा पोस्ट

फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखा, “25 साल पहले वह एक पार्टी में खोए हुए से थे…एक बड़ा फिल्म स्टार मउनके पास आया और उनसे पूछा कि वह एक कोने में क्यों खड़े हैं… करण ने उन्हें बताया कि वह एक किरदार के लिए कई स्टार्स के पास गए थे, लेकिन विनम्रता से इस रोल को सबने करने से मना कर दिया. चूंकी उस सुपरस्टार की बहन उनकी करीबी हैं तो उन्होंने खुद आकर उनसे बात की.

https://www.instagram.com/p/C1WImfHouN5/

करण जौहर के पोस्ट के मुताबकि सलमान ने करण से कहा कि उनकी बहन ने उन्हें उनकी स्क्रिप्ट के बारे में बताया है. उन्हें नैरेशन के लिए उनसे कल कल मिलना चाहिए. करण का मानना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें अपनी कहानी सुनाने का मौका मिलेगा. इसके भी करण ने काफी कुछ लिखा. पोस्ट के अंत में करण ने सलमान को बर्थडे विश किया और 25 साल बाद दोबारा साथ काम करने को खुशी जाहिर की. करण और सलमान को एक बार फिर से साथ काम करता देख फैंस काफी खुश हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts