Isha Koppikar Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर( Isha Koppikar) लंबे वक्त से इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं. एक्ट्रेस चमक-धमक की दुनिया से दूर अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना पसंद करती हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि ईशा कोप्पिकर का तलाक हो गया है. एक्ट्रेस एक बार फिर से अपने तलाक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ईशा संग अपने तलाक की खबरों को टिम्मी नारंग(Timmy Narang) ने कंफर्म कर दिया है.
14 साल पुराना रिश्ता खत्म
ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग ने अपना 14 साल पुराना शादी का रिश्ता खत्म कर दिया है. इस जोड़ी की एक 9 साल की बेटी भी है. जिसका नाम रिआना है. ईशा संग अपने तलाक की खबरों को कंफर्म करते हुए टिम्मी नारंग ने बताया है कि एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ तलाक होते ही घर छोड़कर चली गईं.
नवंबर में हो गया था तलाक
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार टिम्मी ने बताया था कि उन्होंने डेढ साल पहले ईशा के साथ तलाक पर विचार करना शुरू किया था. दोनों ने बातचीत करने के बाद अब इसे फाइनल किया है. टिम्मी के मुताबिक ईशा और उनका तलाक नवंबर में ही फाइनल हो गया था. ये आपसी शर्तों पर किया गया था. अब हम दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं.
जिम में हुई थी पहली मुलाकात
इतना ही नहीं टिम्मी ने आगे कहा कि उन्होंने फिलहाल अभी की रिपोर्ट्स नहीं पढ़ी हैं और कानूनी ऑप्शन को लेकर सोचना भी कभी ऑप्शन नहीं रहा है, क्योंकि उनका और ईशा का तलाक पहले ही हो चुका था. बता दें ईशा और टिम्मी की साल 2009 में हुई थी. दोनों ने धूम-धाम से सात फेरे लिए थे. दोनों की लव-मैरिज थी. ईशा और टिम्मी की पहली मुलाकात एक जिम में हुई थी. जहां दोनों अच्छे दोस्त बने और दोस्ती प्यार में बदल गई. अब ये जोड़ी शादी के 14 साल बाद अलग हो चुकी है.