Kanpur News: कानपुर व आसपास जिलों के लाखों क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आगामी दिनों में जल्द ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में लोग टीम इंडिया के वनडे और टी 20 मैच देख सकेंगे। इस बारे में बुधवार को कमला क्लब में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की वार्षिक आम सभा में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी साझा की। राजीव शुक्ला ने बताया कि” ग्रीन पार्क स्टेडियम को नया रूप देने के लिए और दिक्कतों को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से बात चल रही है। आने वाले चार माह में ही स्टेडियम की सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी।”
22 से 40 हजार तक हो जाएगी दर्षक क्षमता
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने भी कहा कि हम ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता को बढ़ाकर एक बार फिर से 22 हजार से 40 हजार तक पहुंचाएंगे। इसके लिए कुछ नए ब्लॉक्स का भी निर्माण करवाया जाएगा। इसी तरह वाराणसी और गाजियाबाद स्टेडियम में काम जोरो शोरो से चल रहा है। स्टेडियम के चारों ओर बाउंड्री वॉल भी कराई जाएगी। यह फैसला वार्षिक आम सभा में लिए गया हैं।
लिस्ट में लीगल कमेटी के किसी भी सदस्य का जिक्र नहीं
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा के बाद यूपीसीए की कई कमेटियों के सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है। जैसे ही सूची जारी हुई तो उसमें लीगल कमेटी को भंग करने का भी फैसला किया गया और सूची में लीगल कमेटी के किसी भी सदस्य का जिक्र नहीं था। इस बार एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारियों का कहना था कि अचानक से लीगल कमेटी को भंग कर देना गले से न उतरने जैसी बात है। इस मामले पर यूपीसीए के किसी भी पदाधिकारी ने वार्षिक आम सभा के दौरान आपत्ति भी नहीं जताई। पदाधिकारी दबी जुबान में इस मामले की चर्चा करते रहे।
यूपी टी-20 लीग का तीसरा चरण कानपुर में कराने की तैयारी
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जो अब टी-20 लीग की शुरुआत की गई थी। उसका पहला टूर्नामेंट कानपुर में हुआ था। इसी तरीके से दूसरा टूर्नामेंट लखनऊ में कराया गया। हालांकि अब तीसरे टूर्नामेंट को एक बार फिर से कानपुर में ही कराने की तैयारी है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से लगातार यह कवायद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश के हुनरमंद खिलाड़ियों को टीम इंडिया समेत आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफार्म में जगह मिल सके। यूपीसीए की वार्षिक आमसभा में यह भी तय हुआ कि अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार को भी सेलेक्शन कमेटी में जगह दी गई है। वार्षिक आमसभा में मुख्य रूप से निदेशक डीएस चौहान, एपेक्स कमेटी के वरिष्ठ सदस्य संजीव कुमार सिंह, इंदु प्रकाश मिश्रा, यूपीसीए के सीईओ अंकित, चटर्जी, वरिष्ठ सदस्य प्रेम मनोहर गुप्ता, मीडिया कन्वीनर मोहम्मद फहीम आदि अन्य उपस्थित रहेंगे।
यूपीसीए की इस प्रकार की बनाई गई कमेटियां
क्रिकेट डेवलेपमेंट कमेटी
राकेश मिश्रा चेयरमैन, रियासत अली, सचिन आनंद, उबैद कमाल, विकास कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रशांत गुप्ता, अपराजिता बंसल, हमेलता काला सदस्य।
मीडिया कमेटी
डॉ. संजय कपूर चेयरमैन, मो. फहीम, अहमद अली खान तालिब, सुनील जोशान, फसहत अली सदस्य।
ग्राउंड एंड पिच कमेटी
कमल चावला चेयरमैन, रियासत अली, सैफ उदैन, शिवम त्रिपाठी।
सीनियर टूर्नामेंट कमेटी
सीता राम सक्सेना चेयरमैन, नितिन गुप्ता, सचिन आनंद, सिद्धार्थ सिंह, सक्षम मिक्षा सदस्य।
सीनियर पुरुष चयन समिति
प्रवीण कुमार चेयरमैन, आशीष विंस्टन जैदी, आरिश आलम, मृत्युंजय त्रिपाठी, शिवाधर बाजपेई।
जूनियर पुरुष चयन समिति
प्रशांत गुप्ता चेयरमैन, कपिल पांडेय, सुरेंद्र चौहान, ब्रजेंद्र कुमार, नासिर अली।
महिला चयन समिति
अपराजिता बंसल चेयरमैन, कश्मीरा जैन, क्षमता श्रीवास्तव, शिखा झिंग्रन।
महिला क्रिकेट कमेटी
प्रियंका शैली चेयरमैन, पूर्णिमा रिचडर्स, नीतू अग्रवाल, इति चतुर्वेदी, शाबिया आफताब सदस्य।