spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Killer Soup: मनोज बाजपेयी का बड़ा खुलासा, कहा- जितना काम, उतना पैसा नहीं मिलता!

Killer Soup: हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर मनोज बाजपेयी फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी पर भी छाए रहते हैं. मनोज को ओटीटी का किंग भी कहा जाता है. एक्टर अब अपनी नई वेब सीरीज ‘किलर सूप’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं. ये सीरीज जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस सीरीज में मनोज बाजपेयी के साथ कोंकणा सेन शर्मा भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस सीरीज में उनकी पत्नी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. जोकि पेशे से एक शेफ हैं और वह अपना पाया सूप पूरी दुनिया को चखाना चाहती हैं.

तीन-तीन किरदार में मनोज बाजपेयी

सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. मनोज बाजपेयी की सीरीज के इस ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच एक्टर ने फिल्म फिल्म में काम करने को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनोज ने बताया कि ‘सीरीज में वह एक या दो नहीं बल्कि तीन किरदार निभा रहे हैं. इस सीरीज में उनके तीनों किरदारों को दिखाना डायरेक्टर अभिषेक चौबे के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.

हॉलीवुड में डबल रोल का ज्यादा पैसा मिलता है

एक्टर ने आगे कहा कि लंच से पहले प्रमेश, लंच के बाद उमेश और शाम को उन्होंने प्रभाकर का किरदार निभाया था. हॉलीवुड से तुलना करते हुए मनोज ने कहा कि यहां ऐसा संभव है कि एक एक्टर तीन अलग-अलग किरदार निभा सकता है, लेकिन हॉलीवुड में ऐसा नहीं होता है. इतना ही नहीं अपनी बात को पूरा करते हुए मनोज बाजपेयी ने आगे कहा कि अगर हॉलीवुड की फिल्मों में कोई डबल रोल प्ले करता है तो वह एक कैरेक्टर निभाने के बाद अगले कैरेक्टर की शूटिंग 10 दिन बाद करता है. जिसके लिए उन्हें पैसे भी ज्यादा दिए जाते हैं

एक्टर की मानें तो इससे स्टार्स को मोटिवेशन मिलता है. लेकिन बॉलीवुड में ऐसा मोटिवेशन नहीं दिया जाता है. मनोज बाजपेयी का ये इशारा हिंदी सिनेमा की ओर समझा जा रहा है कि जहां काम भी ज्यादा करना होता है और पैसे भी नहीं मिलते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts