spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kissing Scene: डायरेक्टर ने बोला कट फिर भी नहीं रुके एक्टर्स, किसिंग सीन करते करते हुए बेकाबू

Kissing Scene: बॉलीवुड इंडस्ट्री Bollywood Industry की कई फिल्मों में बोल्ड सीन Bold Scene परोसे जाते हैं और इन सीन को करते वक्त बॉलीवुड सेलेब्स इस कदर डूबे रहते हैं कि उन्हें रील और रियल लाइफ में फर्क भी नहीं पता होता है. ये सितारे एक-दूसरे में इस कदर खो गए कि उन्हें डायरेक्टर का कट तक सुनाई नहीं दिया। आज हम आपको ऐसे सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बोल्ड सीन फिल्माते समय बेकाबू हो गए थे।

टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज

फ्लाइंग जट्ट फिल्म में टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज नजर आए थे। जानकारी के मुताबिक जब टाइगर और जैकलीन एक किसिंग सीन की शूटिंग कर रहे थे तब दोनों एक दूसरे में डूब गए थे.

रणबीर कपूर और एवलिन शर्मा

ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ भी हुआ है. ये जवानी है दीवानी फिल्म में रणबीर कपूर को एवलिन शर्मा को किस करना था। जब ये सीन फिल्माया जा रहा था तब रणबीर कपूर डायरेक्टर के कट जाने के बाद भी एवलिन शर्मा को किस करते रहे।

विनोद और माधुरी

फिल्म दयावान के एक सीन में विनोद को अपनी को-स्टार माधुरी को किस करना था। उस दौरान विनोद के होश उड़ गए थे। इस फिल्म का एक गाना था ‘आज फिर तुम पे प्यार आया है’, जिसमें दोनों ने खूब रोमांटिक सीन दिए और इस सीन के दौरान विनोद बेकाबू हो गए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts