KK Birthday: केके यानी कृष्ण कुमार कुन्नाथ (Krishn Kumar Kunnath) हिंदी सिनेमा में कोई नया नाम नहीं है। पूरी दुनिया इस नाम और इसकी आवाज का दीवाना है। केके ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों में गाने गाए हैं। हालांकि अब मशहूर सिंगर भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन आज भी उनकी आवाज का जादू पूरी दुनिया में छाया हुआ है. लोग आज भी अभिनेता द्वारा गाए गए गानों को सुनना पसंद करते हैं। आज केके की जयंती है। इस खास मौके पर वह उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे केके ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से की और स्नातक की पढ़ाई किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से की। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके ने लगभग 35000 जिंगल गाए थे। उन्होंने 1999 में क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए ‘भारत का जोश’ गाना भी गाया था। उनके इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे। इसके बाद केके ने बतौर सिंगर करियर की शुरुआत म्यूजिक एल्बम ‘पल’ से की थी।
ऐश्वर्या राय की मशहूर फिल्म हम दिल दे चुके सनम: सिनेमा जगत को कई हिट गाने देने वाले केके ने अपने जीवन में कभी भी गायन की कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी। वह हमेशा किशोर कुमार और आरडी बर्मन के संगीत से प्रेरित थे। केके ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय की मशहूर फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना तड़प तड़प के गाया है। इस गाने ने सिंगर की जिंदगी बदल दी। उन्हें इस गाने के लिए साल 2000 में फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। फिल्मों के अलावा उन्होंने जस्ट मोहब्बत, शाका लाका बूम बूम, हिप-हिप हुर्रे और काव्यांजलि जैसे शो के टाइटल सॉन्ग भी गाए हैं।
एल्बम हमसफर में ‘मस्ती’ गाना: पर्सनल लाइफ की बात करें तो केके ने अपने बचपन के प्यार ज्योति कृष्णा से 1991 में शादी की थी। शादी से पहले उनके लिए नौकरी करना जरूरी था, इसलिए केके ने होटल इंडस्ट्री में सेल्समैन के तौर पर भी आठ महीने काम किया। केके और ज्योति के दो बच्चे हैं, नकुल और तमरा। बता दें कि नकुल ने अपने एल्बम हमसफर में ‘मस्ती’ गाना गाया है। 31 मई 2022 को केके कोलकाता में एक म्यूजिक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे। इसके बाद जब वह होटल पहुंचे तो बेहोश होकर बिस्तर पर गिर पड़े। सिंगर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भले ही आज वो सबके बीच में नहीं हैं, लेकिन केके आज भी अपनी आवाज से जिंदा हैं.
अभी पढ़े मनोरंजन की खबरें 👇
Also Read – Asha Negi: बड़ी मुश्किल से सक्सेस हुई थी आशा नेगी, पवित्र रिश्ता ने बदला पूरा करियर
Also Read – Divyanka Tripathi: एक्ट्रेस ने किया अपने स्ट्रगल के दिनों का खुलासा, शुरुआती दिनों में हुई थी टॉर्चर
Also Read – .Mouni Roy Bold Photos: टीवी की शर्मीली बहु बनी मॉडर्न, वन पीस में देखिए ये तस्वीरें
Also Read – भोजपुरी गाने छाया पर दूल्हे पर डांस, दुल्हन ने अचानक आकर महफिल लूट ली; वीडियो देखो
Also Read – मंडप में दूल्हे ने प्यार से छुए दुल्हन के गाल, फिर नहीं उठ सका इतना ज्यादा – देखें वीडियो
Also Read – दूल्हे ने मेहमानों के सामने किया अपनी दुल्हन को प्रपोज, शर्म से लाल हो गए- Video