Kumar Vishwas On Sonakshi Sinha: कुमार विश्वास ने Sonakshi Sinha पर कसा तंज -बोला अपने बच्चों को रामायण पढ़वाएं और गीता सुनवाएं। ऐसा ना हो घर ‘Ramayan’हो,लेकिन आपके घर की लक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए। कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम के बीच कुछ ऐसा कहा , जिस पर सोशल मीडिया पर बवाल हो उठा। अब इस विवाद ने राजनीतिक रंग ले लिया है और कांग्रेस ने कुमार विश्वास की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जतायी है। दरअसल कुमार विश्वास ने अंतर-धार्मिक शादी को लेकर टिप्पणी की थी, जिसे लोगों द्वारा सोनाक्षी सिन्हा से जोड़ दिया गया।
यह भी पढ़े: Big Bastar Fraud: Chhattisgarh सरकारी योजना के तहत हर महीने लेता था Sunny Leone के नाम पर पैसे!
कवि कुमार विश्वास ने इशारों में
सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद को लाइमलाइट किया। एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग जाति से बाहर शादी करने पर भी टिप्पणी दी। सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी ,कहा ‘आप कोई व्यक्ति जोड़कर ना देखें,मैं गाजियाबाद, नोएडा में रहता हूं वहां हर घर में किसी का नाम रामायण है, किसी का साकेत, नंदावन, गोकुल तो किसी का नाम श्रीधाम है। हमारे यहां यही 5-6 नाम होते हैं, इसी को लोग चुन लेते हैं।
इस पर Supriya Shrinate ने दिया जवाब
कुमार विश्वास के यह कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कड़ी आपत्ति जताई है। सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा की अंतरधार्मिक शादी पर तो घटिया तंज किया ही है, इस के साथ महिलाओं के लिए उनकी सोच को भी वर्णन किया है।’ सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार विश्वास की टिप्पणी पर कहा कि ‘क्या लड़की कोई सामान है जिसे कोई उठाकर ले जाएगा? कब तक आप जैसे लोग एक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे?’दो मिनट की सस्ती तालियां तो आपको ज़रूर मिलीं लेकिन आपका कद जमीन में और धंस गया। आपको गलती का एहसास करके एक पिता और उनकी बेटी दोनों से माफ़ी मांगनी चाहिए।’
यह भी पढ़े: अल्लू अर्जुन के ‘पुष्पा 2’ के एक एक्ट पर केस दर्ज, हैदराबाद पुलिस के सामने हुए पेश