- विज्ञापन -
Home Entertainment Lal Singh Chadda: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप के बाद लाल सिंह चड्डा...

Lal Singh Chadda: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप के बाद लाल सिंह चड्डा को लगा तगड़ा झटका, OTT पर भी बुरा हाल

- विज्ञापन -

Lal Singh Chadda: आमिर खान (Aamir Khan) ने चार साल बाद फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) से पर्दे पर वापसी की। हालांकि रिलीज से पहले ही उनकी फिल्म का बहिष्कार कर दिया गया था और रिलीज होने के बाद इसका साफ असर सिनेमाघरों में देखने को मिल रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 11.50 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की और कमाई का यह आंकड़ा दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और अब तक फिल्म ने सिर्फ 55.89 करोड़ की कमाई की है. वहीं अब सिनेमाघरों के बाद आमिर खान की इस फिल्म की परेशानी ओटीटी को लेकर भी बढ़ गई है.

ओटीटी राइट्स को लेकर बातचीत

लाल सिंह चड्ढा को लेकर खबरें थीं कि रिलीज से पहले ही आमिर खान और नेटफ्लिक्स के बीच इसके ओटीटी राइट्स को लेकर बातचीत चल रही है. हालांकि, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म में रुचि खो दी है। इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि आमिर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के ओटीटी राइट्स के बदले नेटफ्लिक्स से 150 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे, साथ ही उनकी शर्त थी कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो. 6 महीने बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। 

नेटफ्लिक्स ने नहीं दी मंजूरी

आमिर की इस डील को नेटफ्लिक्स ने मंजूरी नहीं दी थी और वह इसके बदले 80 से 90 करोड़ रुपये देने को तैयार थे। साथ ही उन्होंने कहा कि स्ट्रीम टाइमिंग को भी कम करके 6 महीने से कम किया जाना चाहिए। हालांकि आमिर इन शर्तों को नहीं मान रहे थे, लेकिन आखिर में उन्होंने 125 करोड़ में डील करने के लिए हामी भर दी, लेकिन इस रकम पर भी नेटफ्लिक्स ने इस डील को करने से मना कर दिया।

अभी पढ़े मनोरंजन की खबरें 👇

Also Read – Asha Negi: बड़ी मुश्किल से सक्सेस हुई थी आशा नेगी, पवित्र रिश्ता ने बदला पूरा करियर

Also Read – Divyanka Tripathi: एक्ट्रेस ने किया अपने स्ट्रगल के दिनों का खुलासा, शुरुआती दिनों में हुई थी टॉर्चर

Also Read – .Mouni Roy Bold Photos: टीवी की शर्मीली बहु बनी मॉडर्न, वन पीस में देखिए ये तस्वीरें

Also Read – भोजपुरी गाने छाया पर दूल्हे पर डांस, दुल्हन ने अचानक आकर महफिल लूट ली; वीडियो देखो

Also Read – मंडप में दूल्हे ने प्यार से छुए दुल्हन के गाल, फिर नहीं उठ सका इतना ज्यादा – देखें वीडियो

Also Read – दूल्हे ने मेहमानों के सामने किया अपनी दुल्हन को प्रपोज, शर्म से लाल हो गए- Video

- विज्ञापन -
Exit mobile version