spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

शाहरुख-अक्षय के बाद अब सलमान-ऋतिक को भी भेजा गया लीगल नोटिस, गुटखा कंपनी का प्रचार करना पड़ा महंगा

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन पिछले काफी वक्त से लीगल पचड़े में फंसे हुए नजर आ रहे थे. वजह थी गुटखा कंपनी का प्रचार करना, जिसके लिए उन्हें लीगल नोटिस तक भेजा गया था. अब इस मामले में सलमान खान, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का नाम भी शामिल हो गया है. इन तीनों सितारों को गुटखा कंपनी का प्रचार करने पर लीगल नोटिस भेजा गया है.

सलमान-ऋतिक और टाइगर के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर को भी लीगल नोटिस भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार ये सितारे और क्रिकेटर्स गुटखा कंपनियों को प्रमोट करते हैं. जिसके चलते लखनऊ हाईकोर्ट के वकील मोतीलाल यादव ने इन सभी 6 लोगों को नोटिस भिजवाया है. हालांकि इस मामले पर पिछले काफी वक्त से काफी गौर किया जा रहा था और जो-जो सितारे इसे प्रमोट करते हैं उसकी लिस्ट बनाई जा रही थी.

पहले भी जारी हुआ था नोटिस

बता दें, सलमान-टाइगर और ऋतिक से पहले वकील मोतीलाल की ही याचिका पर शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार को केंद्र सरकार ने लखनऊ हाइकोर्ट के निर्देश पर लीगल नोटिस भेजा था. भेजे गए नोटिस में साफ-साफ लिखा है कि 15 दिन के भीतर वह इन गुटखा कंपनियों के साथ विज्ञापन का जो कॉन्ट्रैक्ट किया है उसे रद्द कर दें. अगर ऐसा वो नहीं करते हैं तो कोर्ट में चल रहे मामले में इन लोगों के नाम को भी शामिल किया जाएगा.

इस होगी अगली सुनवाई

इस मामले में अब अगली सुनवाई अगले साल 9 मई 2024 को की जाएगी. केंद्र सरकार के वकील ने लखनऊ पीठ को जानकारी दी है कि मामले की सुनवाई उच्चतम न्यायालय भी कर रहा है. इस वजह से इस याचिका को खारिज कर दिया जाए.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts