सुपरस्टार शाहरुख खान की तीन फिल्में इस साल रिलीज हुई हैं. दो ब्लॉकबस्टर देने के बाद शाहरुख ने साल के अंत में डंकी रिलीज की है. 21 दिसंबर को रिलीज हुई डंकी लगातार खबरों का हिस्सा बनी हुई है. इस फिल्म में इमोशन, स्टोरी और ड्रामा सबकुछ देखने को मिल रहा है. दर्शकों को फिल्म के गाने काफी पसंद आ रहे हैं. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी डंकी की कहानी लोगों के दिलों को छू रही है.
शाहरुख की फिल्म के गाने लोगों की जुबां पर चढ़ गए हैं. डंकी से सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’ है को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. इस गाने को दिग्गज गीतकार जावेद अख्सर ने लिखा है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस एक गाने को लिखने के लिए जावेद अख्तर ने कितनी फीस वसूली है. महज एक गाने के लिए गीतकार ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है.
एक गाने के लिए जावेद अख्तर ने लिए हैं 25 लाख रुपये
रिपोर्ट्स की मानें तो, शाहरुख की ‘डंकी’ के गाने ‘निकले थे कभी हम घर से’ को लिखने के लिए जावेद अख्तर ने 25 लाख रुपये लिए हैं. हालांकि अभी तक एक गाने के लिए किसी सिंगर को इतनी रकम नहीं मिली है. ऐसा करने वाले जावेद अख्सर पहले गीतकार बन गए हैं. वहीं उन्होंने हाल ही में बताया था कि वह इस गाने को करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे. उन्होंने तो इसे करने साफ मना तक कर दिया था.
गीतकार जावेद अख्तर के मुताबिक वह किसी भी फिल्म के लिए सिर्फ एक गाना नहीं लिखते हैं. ऐसे में जब राजकुमार हिरानी ने उन्हें महज एक गाना लिखने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया . लेकिन राजकुमार के बार-बार कहने पर वह मान गए. हालांकि उन्होंने इसके लिए कुछ शर्ते भी रखीं. जिन्हें डायरेक्टर मान लिया था.