- विज्ञापन -
Home Entertainment Malaika Arora Latest Photo: वाइल्ड पोज में मलाइका ने दिखाया अपने बदन...

Malaika Arora Latest Photo: वाइल्ड पोज में मलाइका ने दिखाया अपने बदन का टैटू, तस्वीरें देख नही हटेगी निगाहें

Malaika Arora Latest Photo: 48 साल से बॉलीवुड में मलाइका Malaika Arora अपना जलवा दिखा रही है एक्ट्रेस फैंस के बीच भी काफी पॉपुलर है। आज भी मलाइका की खूबसूरती और बोल्डनेस के चर्चे सुनते बनते है। मलाइका सोशल मीडिया पर मानो छाई रहती है एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बेहतरीन तस्वीरों Malaika Arora Latest Photo से फैंस को अपना दीवाना बना देती है। जिससे फैंस बेकाबू हो जाते है। इतना ही नही एक्ट्रेस ने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया है। आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने एक्टर अरबाज खान से डाइवोर्स लिए है और अब अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। वहीं मलाइका ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में हॉट पोज देते हुए अपने हॉट टैटू भी फ्लॉन्ट किया है।

- विज्ञापन -

कुछ ऐसा है एक्ट्रेस का अंदाज

आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कातिलाना तस्वीरें डालते रहती हैं इस बार उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है उसे देख आपके होश उड़ जाएंगे जिसमें एक्ट्रेस हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं और उनके चेहरे से आपकी नजर नहीं हटेगी इस लुक में मलाइका ने अपने बाल को खुला छोड़ा हुआ है जो कि उनके इस फोटो में चार चांद लगा रहा है उनकी एक आंख बालों से ढकी हुई है और डीप नेक ड्रेस में उनका क्लेवेज भी लिख रहा है और एक्ट्रेस एकदम कमाल की दिख रही है।

A post shared by Khanna Jewellers (@khannajewellerskj)

एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किए टैटू

मलाइका की इस तस्वीर को ‘वाइल्ड’ कहा जा रहा है क्योंकि इसमें मलाइका खुद को काट रही हैं। दरअसल, इस क्लोज-अप तस्वीर में मलाइका ने ऐसे पोज दिए हैं जैसे वह अपनी उंगली काटने वाली हों। इस पोज में उनकी अनामिका पर बना टैटू, उनकी कलाई पर रोमन नंबर का टैटू और उनके दूसरे हाथ की उंगली का टैटू सभी नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि मलाइका इस फोटो के जरिए एक ज्वैलरी ब्रांड का विज्ञापन कर रही हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version