- विज्ञापन -
Home Entertainment मीका सिंह ने पीटा माथा, स्टार कपल के बारे में लगाए गंभीर...

मीका सिंह ने पीटा माथा, स्टार कपल के बारे में लगाए गंभीर आरोप जाने कौन है?

Mika Singh allegations star couple: मीका सिंह ने खुलासा किया एक ऐसे विवाहित कपल का जो एक कमरे में ठहरने को तैयार नहीं होते पंजाबी सिंगर मीका सिंह अपने गानों के साथ-साथ अपनी कहानियों के चलते भी मीडिया पर दिखायी देते हैं। उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड के एक स्टार कपल को लेकर चौंकाने वाले दावे किए और बताया कि कैसे शादी के बाद भी ये कपल एक कमरे में ठहरने को तैयार नहीं थे।

- विज्ञापन -

The Family Man 3 की शूटिंग पूरी, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर जल्द आएगा धमाल

मीका ने इनके साथ अपने काम के अनुभव को शेयर किया

उनका एक्सपीरियंस बेहद खराब रहा।मीका सिंह ने 2020 में एक वेब सीरीज प्रोड्यूस की थी, जिसका नाम था ‘Dangerous’। MX प्लेयर पर आई इस वेब सीरीज को विक्रम भट्ट ने लिखा था।यह सीरीज़ करण सिंह ग्रोवर के साथ बिपाशा बसु के वेब डेब्यू का प्रतीक है। इस सीरीज में मीका सिंह ने एक स्टार कपल के साथ काम किया था, जिन्हें लेकर अब उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

वेब सीरीज ‘डेंजरस’ में बॉलीवुड के सबसे लविंग कपल्स में गिने जाने वाले बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे, जिन्हें लेकर अब मीका सिंह ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं और साथ ही कपल के साथ काम करने का अपना खराब एक्सपीरियंस भी शेयर किया।

मीका सिंह ने हाल ही में यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में

इस पूरी कहानी का खुलासा किया। उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैं सीरीज में करण के साथ किसी नई लड़की को लेना चाहता था, ताकि बजट कंट्रोल में रहे। लेकिन, बिपाशा ने कहा कि सीरीज में हम दोनों (करण और बिपाशा) साथ काम करेंगे। बजट तो ज्यादा नहीं बढ़ा, लेकिन एक्सपीरियंस बेहद खराब रहा। हम शूटिंग 3 महीने में पूरी करने वाले थे, लेकिन इसमें छह महीने लग गए, जिसके चलते बहुत ज्यादा पैसे बर्बाद हुए।’

स्टार कपल की निजी जिंदगी पर साधा निशाना

मीका ने आगे कहा- ‘शूटिंग के चलते 50 लोगों की टीम के साथ हम एक महीने की शूटिंग के लिए लंदन में थे, जो 2 महीने खिंच गया। इस दौरान करण-बिपाशा ने खूब ड्रामे किए। हमने सोचा, दोनों पति-पत्नी हैं तो हमने उन्हें एक ही कमरा दिया, लेकिन उन्हें अपने अलग-अलग रूम चाहिए थे। इसके बाद उन्होंने होटल बदलने की मांग भी शुरू कर दी, जिस में हमें इस कपल को बच्चों की तरह मनाना पड़ा। फिर एक सीन के दौरान करण का पैर ही फ्रैक्चर हो गया और डबिंग के दौरान भी उन्होंने बहाने बनाना शुरू कर दिये। उनका कहना था कि तबीयत ठीक नहीं है। इसके बाद भी, उन्होंने स्क्रिप्ट में मौजूद किसिंग सीन करने पर मना कर दिया जो पहले से ही कॉन्ट्रैक्ट का हिसा था।मीका ने बताया कि उनको इस सीरीज को बनाने में बहुत परेशानी आई।कपल को समझाना बहुत मुश्किल था

मीका ने इस सीरीज को लेकर अपना अनुभव भी बताया – ”बड़े प्रोड्यूसर्स के सामने सिर झुकाने वाले सितारे अक्सर छोटे निर्माताओं के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं, जो बहुत ही गलत है”। अब मैंने तय कर लिया है कि कभी फिल्म प्रोड्यूस नहीं करूंगा और उन लोगों को सलाह दूंगा जो ऐसा करने के बारे में सोच रहे हैं तो नए कलाकारों को मौका दें।

मशहूर मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का निधन, तिरुवनंतपुरम के एक होटल में मिली लाश

- विज्ञापन -
Exit mobile version