Mirzapur 3: ‘मिर्जापुर’ के गुड्डू भैया और कालेन भैया जैसे किरदार हम सभी के जेहन में इस कदर डूबे हुए हैं कि ऐसा लगता है कि ये अपने ही बीच में इंसानों को जी रहे हैं. खासकर इस बात को पूर्वांचल के लोग बहुत अच्छे से समझ सकते हैं, जहां इस तरह की दहशत फैलाने वाले ऐसे लोग किसी गली या नुक्कड़ पर मिल जाते हैं.
वैसे क्राइम-थ्रिलर पर आधारित ‘मिर्जापुर’ के फैन्स सिर्फ पूर्वी यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं. इसके दोनों सीजन की जबरदस्त सफलता इसका सबूत है। इसके साथ ही अली फजल, पंकज त्रिपाठी और विक्रांत मैसी, दिव्येंदु शर्मा और श्वेता त्रिपाठी जैसे तमाम कलाकारों की दमदार एक्टिंग भी कमाल की है.
अब बात करते हैं ‘मिर्जापुर’ के अगले सीजन की, जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो आपको बता दें कि इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और सेट से तस्वीरें भी लीक हो गई हैं। इसमें गुड्डू भैया यानी अली फजल अपने ही अंदाज में मिर्जापुर की सड़कों पर शूटिंग करते नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के चुनार और वाराणसी में चल रही है, जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. बताया जा रहा है कि तीसरे सीजन में सत्ता और सत्ता की लड़ाई और भी भयावह होने वाली है. पिछले सीजन में कलिन भैया यानी पंकज त्रिपाठी ने अपने बेटे मुन्ना को खो दिया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि तीसरे सीजन में बदला को लेकर उनका उग्र रूप देखने को मिलेगा. कुल मिलाकर ‘मिर्जापुर 3’ में पहले से कहीं ज्यादा खौफनाक ड्रामा देखने को मिलेगा.
अब ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग चल रही है, लेकिन यह कब रिलीज होगी इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है। वैसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह अगले साल के मध्य में अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकता है।