spot_img
Friday, April 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पड़ोसी पर ही आ गया था मोना डार्लिंग का दिल, सालों तक छुपाया शादी की बात

फिल्मों की दुनिया की ‘मोना डार्लिंग’ तो आप सभी को याद ही होगी। कभी बड़े पर्दे पर सास बनकर तो कभी ननद बनकर घर-घर में हंगामा मचाने वाली एक्ट्रेस बिंदु ने फिल्मों में वैम्प की भूमिका को नए अंदाज में परिभाषित किया है. अब यह अभिनेत्री भले ही फिल्मों की दुनिया से दूर चली गई हो, लेकिन 40 साल के अपने करियर में इस अभिनेत्री ने अनगिनत फिल्मों में खलनायिका का किरदार निभाया है। बिंदू ने घर संभालने के लिए बहुत ही कम उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी।

1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ में बिंदु ‘मोना डार्लिंग’ बनीं और फिल्मों की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि पर्दे पर वैम्प बनकर सबको परेशान करने वाली इस एक्ट्रेस की रियल लाइफ काफी मुश्किलों से भरी रही है। आज हम आपको बड़े पर्दे की इस मशहूर वैम्प की जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-पीले सूट में रेनू ने लगाए गजब के ठुमके, लटके झटके देख फिसले राणा जी

पड़ोसी को बनाया साथी

बिंदु केवल 15 साल की थी जब उसे अपने पड़ोसी चंपक लाल जावेरी से प्यार हो गया। दोनों की उम्र में करीब पांच साल का अंतर था। एक्ट्रेस का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था, लेकिन उन्होंने सबके खिलाफ जाकर अपने दिल की सुनी। बिंदु ने 18 साल की उम्र में ही अपनी पड़ोसन से शादी कर ली थी।

गुपचुप तरीके से शादी

फिल्म इंडस्ट्री में किसी को पता भी नहीं था कि वह शादीशुदा हैं। बरसों तक बिंदु ने किसी को इस बात की भनक भी नहीं लगने दी। उन्हें लगता था कि उनके काम का उनकी शादी से कोई लेना-देना नहीं है।

पति ने दिया पूरा साथ

जब उन्हें फिल्म ‘दो रास्ते’ का ऑफर मिला तो उनके पति ने उनसे पूछा कि काम करने की क्या जरूरत है। बिंदु ने आगे बताया था कि उनके पति ने कहा था कि उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है, लेकिन जब उन्हें पता चला कि बिंदु एक्टिंग जारी रखना चाहती हैं तो उन्होंने एक्ट्रेस को कभी मना नहीं किया, बल्कि हमेशा उनका साथ दिया।

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts