- विज्ञापन -
Home Entertainment Nidhi Kush : तारक मेहता के सोनू और गोली के बीच क्या...

Nidhi Kush : तारक मेहता के सोनू और गोली के बीच क्या चल रहा है? फोटो पर फैन्स ने पूछे सवाल

- विज्ञापन -

Nidhi Kush : जब भी कॉमेडी शो की बात होती है तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नाम जरूर लिया जाता है। अगर आप भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन हैं तो हम आपका मनोरंजन करने के लिए वापस आ गए हैं। आज ये खबर शो की कहानी या उनकी रील लाइफ की नहीं बल्कि गोली यानी कुश शाह और बूढ़े सोनू यानी निधि भानुशाली की असल जिंदगी की तस्वीर की है. इस तस्वीर को देखकर हर फैन के दिल में कुछ सवाल आ गए हैं.

हाथ में झाड़ू और आगे सोनू!
इस तस्वीर को निधि भानुशाली ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें उनके पुराने को-स्टार और टप्पू सेना के सदस्य गोली (कुश शाह) नजर आ रहे हैं. इधर कुश शाह के चेहरे पर एक अजीब सा डर है और उनके हाथ में झाड़ू है जिसे उन्होंने अपने कंधे पर रखा हुआ है. इसके साथ ही निधि पीछे से गले में हाथ डालकर खड़ी हैं। इस तस्वीर को देखो…

A post shared by Nidhi Bhanushali (@_ninosaur)

फैन्स ने किए फनी कमेंट्स
एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘गोली बेटा मस्ती नहीं’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘टप्पू कहीं कोने में बैठे रो रहा होगा’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘टप्पू अब कहेगा- ठुकरा के लिए मेरा प्यार, देखूंगा मेरा प्यार।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ए गोया, मेरे सोनू से दूर रहो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सोनू और गोली लंबे समय बाद एक साथ।’

बदल गया 3 सोनू
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शो में शुरुआत में झील मेहता ने सोनू भिड़े का किरदार निभाया था। वह 2008 से 2013 तक पांच साल तक शो का हिस्सा रहीं। 2013 में उनकी जगह निधि ने ले ली। उन्होंने सोनू को छह साल यानी 2013 और 2019 तक निभाया। और अभी तक इस किरदार को पलक सिधवानी निभा रही हैं।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version