spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Nysa Devgan Birthday: प्री बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है न्यासा देवगन, दोस्तो के साथ कर रही जमकर मस्ती

Nysa Devgan Birthday: आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन 20 अप्रैल को अपना 19वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे या तो आप सभी जानते हैं कि न्यासा Nysa Devgan स्टाररकेड है उन्होंने अपने फ्री बर्थडे फ्रेश अपने खास दोस्तों के साथ इंजॉय किया है न्यासा और हान और कई अन्य दोस्तों के साथ जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन स्टाररकेड में सबसे ज्यादा मशहूर है न्यासा देवगन ने अभी तक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री नहीं है लेकिन वह आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं फिलहाल न्यासा देवगन अभी अपने प्रिय बर्थडे सेलिब्रेशन में काफी खुश नजर आ रही है।

झील के किनारे मनाया बर्थडे

इससे पहले दिन में ओरी ने अपनी डेजर्ट सफारी की कुछ झलकियां साझा की थीं। इस दौरान न्यासा समेत सभी दोस्त ऊंट की सवारी का लुत्फ उठाते नजर आए। तस्वीरों को शेयर करते हुए ओरी ने लिखा, “सावधान रहें कि आप किसके साथ यादें बनाते हैं। वे चीजें जीवन भर रह सकती हैं।”

Ajay Devgn Daughter Nysa Devgn Celebrated Her Pre Birthday In Jaisalmer Orhan Awatramani Shared Pics | जैसलमेर में चांदनी रात में झील के किनारे Nysa Devgn ने सेलिब्रेट किया प्री बर्थडे, खास

दोस्तो संग कर रही है मस्ती

इस दौरान कुछ लोक गायक भी अपना हुनर ​​दिखाते नजर आए। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ओरी ने कैप्शन में लिखा, “मिडनाइट सन”। ओरी ने एक छोटी सी क्लिप भी शेयर की है जिसमें सभी दोस्त न्यासा के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं। वहीं, खुश नजर आ रही न्यासा एक चॉकलेट केक के सामने बैठी नजर आ रही हैं। इसके बाद स्टार किड ने केक भी काटा.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts