Hrithik Roshan Birthday: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन का आज 50वां जन्मदिन है. सुपरस्टार के चाहनेवाले उन्हें आज सोशल मीडिया पर खूब बधाई दे रहे हैं. ऋतिक रोशन के देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी चाहनेवाले हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में की थी. उनकी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ काफी पसंद की गई थी. एक ही फिल्म से ऋतिक लोगों के दिलों में घर कर गए थे. अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर को लेकर सुर्खियों में हैं.
ऋतिक के लिए सिद्धार्थ का पोस्ट
फाइटर की रिलीज से पहले और ऋतिक रोशन के 50वें जन्मदिन के मौके पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्टर के जरिए डायरेक्टर ने अपने हीरो को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ऋतिक की दो तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों पिक्चर फिल्म के सेट की नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में ऋतिक यूनिफॉर्म पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वह कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं.
सिद्धार्थ ने कहा थैंक्स
डायरेक्टर सिद्धार्थ ने पोस्ट में अपने करियर के 10 सालों को याद किया है. सिद्धार्थ आनंद ने लिखा, ‘आपको बधाई देने के अलावा, आपके बड़े दिन पर एक छोटा सा थैंक्स नोट. 10 साल पहले हमने एक साथ अपनी जर्नी शुरू की थी. आपने उस समय मुझ पर भरोसा किया जब बहुत कम लोगों ने मुझ पर विश्वास किया था. मेरे लिए लाइफ कभी भी एक जैसा नहीं रही. मुझे नहीं लगता कि मैंने आपको कभी किसी छोटी या बड़ी चीज के लिए थैंक्स कहा होगा.
डायरेक्टर ने की तारीफ
ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, तुम्हारे पास एक ऐसा दिल है जो किसी और के पास नहीं है. जो लोग तुम्हें जानते हैं वह देखेंगे. आज , मेरे दोस्त, मैं तुम्हें एक अच्छे स्वास्थ, खुशियां और सक्सेस के लिए बधाई देता हूं. बता दें, फाइटर में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन पहली बार साथ काम करते हुए नजर आने वाले हैं. फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं.