spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Orry Urfi Meeting: एक दूसरे से मिले ऊर्फी जावेद और ओरी, लेकिन क्यों नहीं दिया फेवरेट पोज ?

Orry Urfi Meeting: सोशल मीडिया सेंसेशन ऊर्फी जावेद को हर कोई जानता है वह आए दिनों सुर्खियों में बनी रहती है। ऊर्फी जावेद इस समय अपनी डेब्यू फिल्म एलसीडी 2 को लेकर चर्चा में है जिसे लेकर रोजाना ताजा अपडेट सामने आते हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म Orry Urfi Meeting में रोजाना नए चेहरे रिवील किया जा रहे हैं इसी भी छोटी जावेद के साथ बॉलिवुड सिलेब्स के फेवरेट और इंटरनेट सेंसेशन ओरी ही भी नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

उर्फी के साथ फ्री में आए ओरी

फैशन डिजाइनर से एक्ट्रेस बनीं उर्फी के इस वायरल वीडियो में उन्होंने ओरी के साथ एंट्री की है. इस वीडियो में सबसे पहले उन्होंने पापा से कहा- मुझे किसी ने ईदी नहीं दी. इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा- मैंने ओरी को मेरे साथ पोज देने के लिए पैसे नहीं दिए, मैं फ्री में फोटो खिंचवा रही हूं. यह सच है कि ओरी अक्सर कहते हैं कि उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया सेलेब्स के साथ फोटो खिंचवाने की फीस है। सवाल उठता है कि वे उर्फी के साथ क्या कर रहे हैं?

ओरी ने नहीं किया खास पोज

खैर, इन सबमें एक बात गौर करने वाली है कि हाल ही में ओरी का एक वीडियो सामने आया था। जहां उन्होंने अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह को बताया कि कैसे वो सेलेब्स को उनके पोज से जज करते हैं. इसके जवाब में उन्होंने अपने तीन कदमों के साथ-साथ सामने से अपने पसंदीदा सीने पर हाथ रखने के कदम को भी उच्च श्रेणी का बताया. लेकिन उर्फी का जो वीडियो सामने आया है उसमें ओरी ने उर्फी के साथ इन तीनों बी पोज में से कोई भी पोज नहीं दिया है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts