- विज्ञापन -
Home Entertainment Pavitra Punia Video: लिव-इन में रह रहे इस कपल ने शेयर किया...

Pavitra Punia Video: लिव-इन में रह रहे इस कपल ने शेयर किया वीडियो, कैप्शन में लिखा- लेट नाइट फन

- विज्ञापन -

Pavitra Punia Video: पवित्रा पुनिया और एजाज खान की प्रेम कहानी की शुरुआत ‘बिग बॉस 14’ से हुई थी। इस सीजन में न सिर्फ फैंस को इन दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिली बल्कि फैंस ने दोनों के कई रोमांटिक पल भी देखे. इस शो के बाद भी दोनों साथ हैं और फिलहाल लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। वहीं पवित्रा पुनिया ने एजाज खान के साथ एक और ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पवित्रा और एजाज मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

झूलती दिखीं पवित्रा
इस वीडियो में आप देखेंगे कि पवित्रा पुनिया घर की बालकनी में झूलती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ने कलरफुल नाइट सूट पहना हुआ है. इसके साथ ही वह मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। जबकि बैकग्राउंड में एजाज खान की आवाज आ रही है। यह सुन पवित्रा जोर-जोर से हंसने लगती है।

A post shared by Pavvitra Punia (@pavitrapunia_)

पॉटी के पीछे छिपा कुत्ता
इस वीडियो में आप देखेंगे कि पवित्रा और एजाज खान का पालतू कुत्ता जाकर बर्तन के पीछे छिप गया है। इसके साथ ही वह दोनों को चुपचाप घूर रहा है। एजाज डॉगी के साथ मस्ती के मूड में है और भौंकने लगता है। यह सुनकर पवित्रा हंसने लगती है लेकिन डॉगी कुछ भी रिएक्ट नहीं करता है।

यह कैप्शन लिखा
इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम वीडियो पर शेयर करते हुए पवित्रा पुनिया ने कैप्शन में लिखा- ‘नाइट टाइम फन’. पवित्रा के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ये फोटो खूब वायरल हुई थी
पवित्रा पुनिया ने कुछ दिन पहले अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की थी, जो खूब वायरल हुई थी. इस फोटो में पवित्रा लेटी हुई थीं। एक्ट्रेस के दूसरी तरफ लकड़ी का एक लंबा टुकड़ा था, जिस पर ऐजाज खान एक्ट्रेस के सिर के पास खड़े थे. इस फोटो को लो एंगल से इस तरह क्लिक किया गया है कि ऐसा लगता है कि एजाज ने पवित्रा पर पैर रख दिया है। तस्वीर में पवित्रा और एजाज दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

Read Also : पुष्पा 2 से सामने आया अल्लू अर्जुन का स्टनिंग लुक! हाथ में सिगार, आंखों पर चश्मा, स्टाइलिश हेयरस्टाइल देख फैंस बोले- ‘स्टाइल इज बॉस’

- विज्ञापन -
Exit mobile version