spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Payal Rohatgi Troll: जब छत पर गरबा कर रही थी पायल, यूजर्स ने कहा उड़नपरी

Payal Rohatgi Troll: टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी Payal Rohatgi इन दिनों शादी के बाद अपनी घरेलू जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं। पायल को पिछले कुछ सालों से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है। हाल ही में पायल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह Sangram Singh से शादी की है। इसे पहनकर भी पायल काफी सुर्खियों में रहीं। वह टीवी रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में भी नजर आई थीं।

शादीशुदा जिंदगी में पायल ने हाल ही में अपने घर की छत पर गरबा Garba डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस को पायल का गरबा डांस ज्यादा पसंद नहीं आया और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो पायल को जिंदगी में कभी डांस न करने की सलाह भी दी है।

गरबा डांस वीडियो

अपने गरबा डांस वीडियो को शेयर करते हुए खुद पायल ने कहा कि उन्हें गरबा डांस की समझ कम है लेकिन जुनून बहुत है। इस वीडियो में पायल रेड कलर का कुर्ता-प्लाजो पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. पायल ने त्योहार के महीने के बीच में गरबा करते हुए प्रशंसकों को खुश करने की कोशिश की, जो विफल रही। पायल को उनके डांस स्टेप्स को लेकर इंस्टाग्राम पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने उन्हें उड़ती परी बताकर ताना मारा।

पायल के इस डांस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, हम जानते हैं कि आपको डांस का शौक है लेकिन ऐसा टाइम पास न करें.

वहीं एक यूजर ने कहा- “पायल हर चीज स्वीकार की जा सकती है लेकिन ये डांस करना बंद कर दो प्लीज.

एक यूजर ने पायल के खराब स्टेप देखकर ये पूछ लिया कि क्या उनकी तबियत खराब है?  एक अन्य कमेंट में पायल को कुछ हेल्दी खाने की सलाह दी गई है. 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts