- विज्ञापन -
Home Entertainment Personality Right Case: चिंता में है यह बॉलीवुड सितारे, जाने क्या है...

Personality Right Case: चिंता में है यह बॉलीवुड सितारे, जाने क्या है बड़ी वजह

Personality Right Case: These Bollywood stars are worried, know what is the big reason

Personality Right Case: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक दमदार कलाकार है वही आज हम अमिताभ बच्चन जैकी श्रॉफ की बात कर रहे हैं। वही, इन सभी कलाकारों ने अपने अधिकारों की सुरक्षा को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। इतना ही नहीं इस मामले में कई संगठन भी शामिल है जिसके खिलाफ एक्टर गए हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी एक्टर में Personality Right Case गोपनीयता और प्रचार अधिकार के लिए अदालत से मदद मांगी हो। इससे पहले भी अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन इस मामले को लेकर कोर्ट पहुंच चुके हैं वही याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट में अभिनेता के पक्ष में फैसला सुनाया है। इतना ही नहीं अब मुद्दा यह है कि अभिनेता व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारियों की सुरक्षा की मांग क्यों कर रहे हैं।

अमिताभ और जैकी ने किया केस

- विज्ञापन -

आइए बात शुरू करते हैं जैकी श्रॉफ से कि आखिर उन्होंने ये केस क्यों दर्ज कराया। यह मामला उन संगठनों के खिलाफ दायर किया गया है जो जैकी श्रॉफ का उपयोग उनकी अनुमति के बिना व्यावसायिक लाभ के लिए कर रहे हैं। एक्टर का कहना है कि उनकी आवाज, उनकी चाल और उनके तकियाकलाम का इस्तेमाल उनकी इजाजत के बिना पैसे कमाने के लिए किया जा रहा है, जो गलत है.

परेशान हुए अनिल कपूर

पिछले साल अनिल कपूर ने अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया था। अनिल कपूर ने इसी साल जनवरी में केस जीता था। इसमें उन्होंने ‘झकास’ शब्द वाले अपने तकियाकलाम, अपने नाम, आवाज, बोलने के तरीके, छवि, समानता और शारीरिक भाषा की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल आर्थिक लाभ के लिए और गलत तरीके से नहीं किया जाना चाहिए.

यह हो सकती है समस्या

ऐसे में अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने ऐसा क्यों किया ये उनका मामला समझने पर साफ हो जाता है. इन सभी कलाकारों ने कोर्ट के सामने अपनी-अपनी वजहें रखी हैं, लेकिन इन दिनों कई और चीजों का खतरा भी मंडरा रहा है. यह खतरा है डीपफेक, एआई वीडियो और भ्रामक सामग्री का। अगर गौर से देखें तो यह भी एक कारण है कि अभिनेता सुरक्षा की तलाश में हैं। आज के दौर में किसी के भी वीडियो और तस्वीरों का आसानी से गलत इस्तेमाल किया जाता है और फिर वो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version