साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सलार ने अपना दबदबा बना रखा है. ये फिल्म कमाई के आंकड़े तोड़ रही है. पिछले तीन दिनों से सलार ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा बनाया हुआ है. अब चौथे दिन के कलेक्शन भी बेहद बेहतरीन है. एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से ही सलार की सक्सेस का अनुमान लगा लिया गया था.चलिए जाते हैं चौथे दिन प्रभास की फिल्म का कुल कारोबार कितना हुआ?
Sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास की फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को मात दे दी है. पिछले तीन दिनों में सलार ने भारत में 209.1 करोड़ रुपए का टोटल कलेक्शन किया. चौथे दिन सलार 40 करोड़ के पार पहुंच गई. रिलीज के चौथे दिन प्रभास की फिल्म ने 42.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इतना ही नहीं, इंडिया में सलार ने अबतक 251.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
सलार की रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस
दुनियाभर में भी सलार बेहतरीन कमाई कर रही है. रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस के साथ प्रभास की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 402 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म का टोटल बजट 270 करोड़ रुपये था. सलार ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. महज चार दिनों में ही इस फिल्म ने शानदार बिजनेस कर लिया है.
पहले दिन के शानदार आंकड़े
बता दें कि सलार ने पहले ही दिन सभी भाषाओं में 90.7 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था. सलार में प्रभास के अलावा और भी कई स्टार्स मौजूद हैं जिनके काम की जमकर तारीफ की जा रही है. पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन ने भी बेहतरीन परफॉर्म किया है. ऐसे में अब सभी की नजरें फिल्म के आगे के सफर पर टिकीं हैं.