Salaar Collection: प्रभास अपने प्रोजेक्टस को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. साउथ स्टार प्रभास के फैंस उनकी फिल्मों के लिए हमेशा इंतजार में रहते हैं. लेकिन बीते कुछ साल प्रभास के करियर के लिए खास अच्छे नहीं रहे हैं. प्रभास की बड़ी-बड़ी फिल्में भी लोगों को खास पसंद नहीं आईं. सुपरस्टार की फिल्म सलार ने उन्हें नया मौका दिया है. इस फिल्म ने उनके डूबते हुए स्टारडम को बचा लिया है. सालर ने प्रभास का करियर फिर से ट्रैक पर लौट दिया है.
प्रभास की सलार लगातार थिएटर में अपने पैर जाए हुए है. फिल्म की कहानीसे दर्शकों इंप्रेस हो रहे हैं. हालांकि काफी लोगों को ये फिल्म बिल्कुल भी समझ नहीं आई है. लोगों का कहना है कि कहानी का रिदम खराब है. लेकिन प्रभास के फैंस लगातार फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. वीकेंड पर फिल्म के कारोबार में उछाल भी देखने को मिलती है. कुल मिलाकर प्रभास की फिल्म रोजाना करोड़ों का कारोबार कर रही है.
एनिमल के साथ जंग जारी
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो सलार के 20वें दिन का कलेक्शन 2 करोड़ है. वहीं पिछले साल रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का 20वें दिन का कलेक्शन 5 करोड़ रुपये था. यानी देखा जाए तो सलार की 20वें दिन की कमाई एनिमल के 20वें दिन की कमाई से आधी भी नहीं है. रणबीर की फिल्म को लगातार प्रभास की सलार से जोड़कर देखा जा रहा है. प्रभास और रणबीर की फिल्मों के बीच टक्कर जारी है
जल्द पार होगा 400 करोड़ का आंकड़ा
प्रभास की सलार का टोटल कलेक्शन 399.85 करोड़ हो गया है. जिससे ये तो साफ है कि प्रभास की फिल्म 400 करोड़ के कल्ब में शामिल होने से महज इंच भर दूर है. माना जा रहा है कि सलार दुनियाभर में जल्द ही 700 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी. इस फिल्म के कारोबार पर प्रभास के फैंस लगातार अपनी नजरें बनाए हुए हैं. सुपरस्टार के फैंस फिल्म की हर अपटेड को जानने में दिलचस्पी रखते हैं.