सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार दुनियाभर में छा गई है। इस फिल्म ने दो दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। न सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सालार बंपर कमाई कर रही है बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने करोड़ों का कारोबार कर रिकॉर्ड बना लिया है। डंकी के साथ क्लैश के बाद भी फिल्म का कलेक्शन आसमान छू रहा है।
- विज्ञापन -#SalaarRulingBoxOffice pic.twitter.com/HQMbNGF5IO
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 24, 2023
सालार ने दो दिनों में बनाए रिकॉर्ड
प्रभास की फिल्म सालार ने पहले दिन दुनियाभर में 178.7 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसा करके ये साल की हाइएस्ट ओपनर फिल्म बन गई है। वहीं अब दूसरे दिन भी फिल्म ने दुनियाभर में 117 करोड़ रुपए की दमदार कमाई कर ली है। इसकी जानकारी रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके दी है। इसी के साथ अब सालार के दो दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 295.7 करोड़ रुपए हो गया है।
300 करोड़ के करीब पहुंची प्रभास की फिल्म
सालार दो दिनों के शानदार बिजनेस के साथ अब 300 करोड़ के बेहद नजदीक आ गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म अपनी रिलीज के पहले हफ्ते ही 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ले लेगी। सालार के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। जहां पहले दिन फिल्म ने 90.7 करोड़ की ओपनिंग ली थी तो वहीं दूसरे दिन 56.35 करोड़ कमाए थे। इस फिल्म के दो दिनों का टोटल कलेक्शन 147.05 करोड़ हो गया था।
डंकी का कलेक्शन भी आया सामने
वहीं दूसरी तरफ शाहरुख की फिल्म डंकी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 25 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया। शनिवार को फिल्म के हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 40.71% रही। अब देशभर में डंकी का कलेक्शन 74 करोड़ 82 लाख रुपए हो चुका है। डंकी, सलार से एक दिन पहले गुरुवार को ही रिलीज हो गई थी। डंकी ने दो दिनों में ग्लोबली 103 करोड़ रुपए कलेक्ट किए।