Preity Zinta Soldier Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा Preity Zinta इस समय फिल्मों की दुनिया से बेहद दूर है लेकिन एक दौर था जब प्रीति जिंटा ने सिनेमा में सबसे पॉपुलर और एक्ट्रेस रही थी वही एक्ट्रेस अपनी क्यूटनेस और डिंपल के कारण फैंस के दिलों में रहा करते हैं वही एक्ट्रेस की सोल्जर सुपरहिट फिल्म थी और आज उसकी 24 वीं सालगिरह Preity Zinta Soldier Anniversary सेलिब्रेट हो रही है या फिल्म प्रीति जिंटा के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं थी।
सोल्जर के 24 साल पूरे
साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘सोल्जर’ के 24 साल पूरे होने पर प्रीति जिंटा ने एक खास नोट लिखा जिसमें एक्ट्रेस ने शूटिंग से जुड़े कई खुलासे किए हैं. प्रीति जिंटा ने पोस्ट में कहा कि, उस वक्त वह फिल्म के डायरेक्टर अब्बास और मस्तान के साथ काम करने को लेकर कन्फ्यूज थीं।
काम करने को लेकर कन्फ्यूज
साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘सोल्जर’ के 24 साल पूरे होने पर प्रीति जिंटा ने एक खास नोट लिखा जिसमें एक्ट्रेस ने शूटिंग से जुड़े कई खुलासे किए हैं. प्रीति जिंटा ने पोस्ट में कहा कि, उस वक्त वह फिल्म के डायरेक्टर अब्बास और मस्तान के साथ काम करने को लेकर कन्फ्यूज थीं। साथ ही एक्ट्रेस ने उन्हें फिल्मों में लाने के लिए फिल्ममेकर रमेश तौरानी और को-एक्टर बॉबी देओल का शुक्रिया अदा किया। इस पोस्ट में प्रीति ने दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान को ‘हीरोइन’ बनने की सीख देने के लिए भी याद किया है.
फिल्म के टाइटल सॉन्ग की क्लिप शेयर
प्रीति ने इंस्टाग्राम पर सोल्जर फिल्म के टाइटल सॉन्ग की क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘सोल्जर मेरी दूसरी रिलीज फिल्म थी लेकिन मैंने पहले साइन की थी। मैं इतना भ्रमित था कि मुझे एक ही नाम के दो निर्देशकों के साथ काम करना होगा। मुझे कभी निराश नहीं करने के लिए धन्यवाद अब्बास और मस्तान भाई। मुझे मौका देने के लिए धन्यवाद रमेशजी। और राजस्थान में क्लाइमेक्स शूट के दौरान मनोविज्ञान की परीक्षा के लिए मुझे एक सप्ताह से अधिक की छुट्टी देने के लिए भी धन्यवाद।