spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Rachna Tiwari Dance Video: हरियाणवी अंदाज में रचना तिवारी ने लगाया ठुमका, फैंस भी बोल पड़े ओय होय

Rachna Tiwari Dance Video: आप सभी ने हरियाणवी डांस रचना तिवारी (Rachana Tiwari) का डांस तो देखा ही होगा रचना तिवारी के डांस को देखकर जवान ही नहीं बल्कि बूढ़े भी मटक ने लग जाते हैं। इसी तरह हरे सूट में रचना तिवारी गजब की कमर मटका रही है अपने डांस में गजब के ठुमके लगा रहे हैं जहां लाखों फैंस के दिल निशाने पर लगे हुए हैं। आपको बता दें कि रचना तिवारी हरियाणवी डांसर है जोकि फैंस के दिलों पर राज करती हैं हाल ही में रचना तिवारी का एक वीडियो आया है जिसे देख कर आप भी थिरकने लगेंगे।

लाखों फैंस के दिलों को छलनी कर रही है रचना तिवारी

गजब का डांस

अपने गाने पर थिरकने वाली रचना तिवारी बंदूक चलेगी पर गजब का डांस कर रही है रचना तिवारी के इस डांस वीडियो को देखकर फैंस भी गजब के कमेंट कर रहे हैं इस वीडियो को 1 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। तो वही ज्यादा से ज्यादा व्यूज भी मिल रहे हैं इस समय दो लाख के पार व्यूज जा चुके हैं।

फैंस के दिलों पर वार कर रही रचना

आज के समय में लोग सिर्फ हिंदी गाने के दीवाने ही नहीं है बल्कि हरियाणवी और भोजपुरी के भी काफी दीवाने हैं। हरियाणवी गानों पर लोग जमकर डांस करते हैं आपने देखा होगा शादी हो या पार्टी शुरुआत हरियाणवी गाना से ही होती है। हरियाणवी गानों में जब रचना तिवारी के गाने चलते हैं तो फैंस के कदम रुकते नहीं है अपनी फेवरेट एक्ट्रेस डांसर के गानों पर लोग जमकर नाचते हैं।

मिल रहे है जबरदस्त व्यूज

आपने रचना तिवारी का यह गाना तो देखा कि किस तरह हरे सूट में रचना तिवारी गजब के ठुमके लगा रही हैं तो वही फैंस भी जोरों शोरों से अपनी फेवरेट डांसर का मनोबल बढ़ाते नजर आ रहे हैं। रचना तिवारी जब स्टेज पर ठुमके लगाने जाती हैं तो लाखों फैंस घायल हो जाते हैं। डांसर रचना तिवारी का यह गाना काफी फेमस हो रहा है और यूट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज भी मिल रहे हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts