- विज्ञापन -
Home Entertainment Ranbir Kapoor-Alia BHatt का गाना पाकिस्तानी गाने की धुन चुराकर बनाया गया?...

Ranbir Kapoor-Alia BHatt का गाना पाकिस्तानी गाने की धुन चुराकर बनाया गया? लोग बोले ‘केसरिया तेरा कॉपी है पिया’

- विज्ञापन -

Kesariya Copy Of Pakistani Band Call Laree Chootee: सिनेमा और रंगित हर सीमा को तोड़कर लोगों के दिलों में जगह बनाते हैं। भले ही भारत और पाकिस्तान के संबंध अच्छे नहीं हैं, लेकिन आज भी हमारा संगीत और वहां के लोगों को आपस में जोड़ता है। खैर, हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का गाना ‘केसरिया’ रिलीज हुआ है. लेकिन सोशल मीडिया (ब्रह्मास्त्र) पर गाने को कॉपी बताया जा रहा है. दरअसल, यह गाना पाकिस्तानी बैंड कॉल के ‘लारी छुटी’ से काफी मिलता-जुलता है।

ब्रह्मास्त्र गाना कॉपी 
दर्शकों को ‘ब्रह्मास्त्र’ गाने के ‘केसरिया’ गाने का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था। मेकर्स ने इससे पहले गाने का टीजर रिलीज किया था जिसमें रणबीर और आलिया का रोमांस देखने को मिला था। अब पूरा गाना रविवार को रिलीज किया गया. हालांकि ‘केसर’ रिलीज होते ही जहां लाखों लोगों ने इसकी तारीफ की वहीं इसके कॉपीराइट को लेकर मेकर्स को ट्रोल भी किया जा रहा है.

Also Read: Koffee With Karan 7: ‘ऑस्कर’ को थप्पड़ मारने वाले क्रिस रॉक ने ट्विंकल खन्ना से किया मजाक तो ऐसा करेंगे अक्षय कुमार

साल 2011 में रिलीज हुआ पाकिस्तानी गाना

सोशल मीडिया पर लोगों को ‘ब्रह्मास्त्र’ गाने की धुन पाकिस्तानी गाने ‘लरी छुटी’ की धुन से मिलती-जुलती लगी. आपको बता दें कि इस गाने को पाकिस्तानी बैंड ने साल 2011 में रिलीज किया था. वैसे भी सोशल मीडिया पर ये पता लगाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता कि कौन सा गाना कॉपी है और कौन सा नहीं. सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तानी गानों को खूब शेयर कर रहे हैं.और खूब कमेंट भी कर रहे हैं। हालांकि अभी तक ‘ब्रह्मास्त्र’ के मेकर्स की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version