spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

रणबीर की एनिमल बनी देश की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म, सैम बहादूर भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल

रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म देश की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी मूवी बन गई है। एनिमल ने रिलीज के 20 दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपए की कमाई की। एनिमल का कुल डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 528.69 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं प्रभास की फिल्म सालार भी एडवांस बुकिंग में कई रिकॉर्ड बना रही है।
एनिमल ने बनाए कई रिकॉर्ड
रणबीर की एनिमल ने डोमेस्टिक कलेक्शन के मामले में सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी साल 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर-2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 525.45 करोड़ रुपए कमाए थे। अब एनिमल की नजर शाहरुख की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ने पर हैं। लेकिन ऐसा करना फिल्म के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि इसके लिए फिल्म को 14 करोड़ 36 लाख रुपए और कमाने होंगे।
नजर अब डंकी और सालार पर
वर्ल्ड वाइड एनिमल फिल्म का कलेक्शन 847.70 करोड़ रुपए पहुंच चुका है। हालांकि, अब ‘डंकी’ और शुक्रवार को ‘सालार’ की रिलीज के बाद इस फिल्म के कलेक्शन में ड्रॉप नजर आ सकता है। अभी पहले नंबर पर जवान मूवी है, जिसने 644 करोड़ रुपए के करीब कमाई की है तो दूसरे नंबर पर पठान और वहीं तीसरे नंबर पर एनिमल मूवी है, जिसने हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई की है।
एडवांस बुकिंग में सालार ने की बंपर कमाई
अब देखना होगा कि डंकी और सालार जैसी फ्रेश रिलीज के बीच ये फिल्म कितना कमाल कर पाती है। सालार फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है और रिलीज से एक हफ्ते पहले इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, जिसमें काफी कमाई की है। सालार’ ने एडवांस बुकिंग में ‘डंकी’ को मात दे दी है। एडवांस बुकिंग में सालार ने 35 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर ली है।
वहीं सैम बहादुर ने भी वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है। अब इस फिल्म ने देशभर में 81 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई कर ली है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts