RJ Simran Singh: मशहूर RJ और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह की मौत हो गई है, गुरुग्राम पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 25 साल की सिमरन का शव गुरुग्राम स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया गया है। मौके से अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक सिमरन गुरुग्राम सेक्टर 47 के एक फ्लैट में किराए पर रहती थी। बताया जा रहा है कि उसके साथ एक युवक भी रहता है, जिसने पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने किसी भी तरह की आत्महत्या से इनकार किया है।
जम्मू के नानक नगर में रहती थी सिमरन
मिली जानकारी के मुताबिक, सिमरन जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थी, इस संबंध में उसके परिजनों से संपर्क किया गया है। उसके पिता का नाम जसविंदर है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने पर उसे इलाके के पार्क अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
Heartbreaking 💔 RJ Simran, Jammu Ki Dhadkan, is no more. Her body was found in Delhi; investigations are underway.
She leaves behind a legacy of laughter, music, and memories. Gone too soon.
Rest in peace. #RIPRJSimran #Jammu #JammuKashmir pic.twitter.com/KC3qPNRXsG
— Sneha Mordani (@snehamordani) December 26, 2024
राधिका अंबानी ने किया मंगलसूत्र पहनने का नया ट्रेंड सेट, फैशन में लाया ताजगी
इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 लाख फ़ॉलोअर्स
जानकारी के मुताबिक, रेडियो मिर्ची में RJ के तौर पर काम करने के दौरान उनकी एक अलग पहचान थी, उन्होंने साल 2021 में रेडियो मिर्ची छोड़ दिया था। फ़िलहाल वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो अपलोड करती थीं और कुछ फ्रीलांसिंग का काम भी करती थीं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 लाख से ज़्यादा लोग उन्हें फ़ॉलो करते हैं।