- विज्ञापन -
Home Entertainment Ronit Roy Wedding: रोनित रॉय ने 57 की उम्र में फिर रचाई...

Ronit Roy Wedding: रोनित रॉय ने 57 की उम्र में फिर रचाई शादी, रस्मों का हिस्सा बना एक्टर का बेटा

फिल्मों से लेकर टीवी तक पर नजर आ चुके एक्टर रोनित रॉय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वजह है रोनित की दूसरी शादी. हालांकि ये शादी उन्होंने अपनी पत्नी नीलम बोस रॉय संग की है. एक्टर ने अपनी 20वीं शादी की सालगिरह के मौके पर नीलम संग दोबारा शादी की. रोनित ने अपनी शादी की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सभी के साथ शेयर भी की हैं.

- विज्ञापन -

एक्टर रोनित वीडियो में अपनी पत्नी नीलम के साथ 20 साल बाद फिर से शादी के सातों वचन को दोहराते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान इस जोड़ी का बेटा अगस्त्य बोस भी अपने माता-पिता की शादी को खूब इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. ये शादी पूरे रीति-रीवाज के साथ की गई है. रोनित ने नीलम की मांग में सिंदूर भरा, साथ सात फेरे लिएऔर शादी की सभी रस्मों को अच्छे से निभाया.

https://www.instagram.com/reel/C1RkrzKs0wg/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading 

गोवा के एक मंदिर में हुई शादी 

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए रोनित ने कैप्शन में लिखा है कि ‘मुझसे शादी करोगी..फिर से? वहीं इस शादी की खास बात ये हैं कि ये गोवा के एक मंदिर में हुई है. इस दौरान रोनित सफेद संग के कुर्ते-पजामे में दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनकी नीलम ने लाल रंग का जोड़ा पहन रखा है. जिसमें वह खूबसूरत लग रही हैं. इंटरनेट पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार इस जोड़ी को शादी की सालगिरह पर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.

बता दें, रोनित रॉय कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और टीवी पर उन्हें मिस्टर बजाज के नाम से भी पहचाना जाता है. छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल कसौटी जिंदगी की में उन्होंने मिस्टर बजाज का किरदार निभाया था. जिसमें श्वेता तिवारी संग उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. आज भी इस जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version