साउथ स्टार प्रभास अपनी फिल्म सलार को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. सलार ने अपने कारोबार के जरिए बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है. प्रभास की फिल्म दुनियाभर में अपना जादू दिखा रही है. सलार ने पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था. वहीं प्रभास की इस फिल्म ने महज 10 दिनों 600 रोड़ का आंकड़ा पर कर लिया है. इन आंकड़ों से मेकर्स काफी खुश हैं.
आंकड़ों को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रभास की सलार जल्द ही ‘बाहुबली पार्ट 1’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. प्रभास के फैंस सलार के 12वें दिन के आंकड़ों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. हालांकि 12वें दिन प्रभास की फिल्म ने सबसे कम कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सलार ने दूसरे मंगलवार को 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये शुरुआती आंकड़े हैं, इनमें इजाफा भी हो सकता है.
साल का पहला दिन प्रभास के लिए अच्छा रहा. साल 2024 के पहले दिन सलार ने 16.6 करोड़ की कमाई की. फिल्म का घरेलू कलेक्शन अब 369.37 करोड़ हो गया है. मेकर्स की नजर अब सलार के 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर है. अगर इसी तरह फिल्म कारोबार करती रही तो 400 करोड़ का टार्गेट जल्द ही छू लेगी.
लियो और जेलर का तोड़ा रिकॉर्ड
प्रभास की सलार ने सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ और रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लियो का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 605 करोड़ है, तो वहीं जेलर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 615 है. लेकिन सलार का दुनियाभर का कलेक्शन 644.80 करोड़ रुपए पहुंच गया है. अब सलार का अगला निशाना ‘बाहुबली पार्ट 1’ पर होगा. इस फिल्म का दुनियाभर का कलेक्शन 650 करोड़ है.