साउथ स्टार प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ की बेहतरीन कामयाबी के बाद अब एक्टर ‘सलार’ लेकर आए हैं. ‘सलार’ रिलीज के साथ ही सभी बड़ी फिल्मों को जबरदस्त टक्कर देती हुई नजर आ रही है. सलार’ छप्पर फाड़कर कमाई कर रही है. हालांकि, शुरुआती कारोबार के मुकाबले फिल्म के आंकड़े अब नीचे खिसक रहे हैं. तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई सलार को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
भारत के बाहर विदेश में भी प्रभास का जलवा कम नहीं है. प्रभास की फिल्मों को विदेश में भी खूब देखा जाता है. फिल्म में श्रुति हासन, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी, टीनू आनंद और जगपति बाबू की अदाकारी को भी काफी सराहा जा रहा है. सभी ने फिल्म ने बेहतरीन काम किया है. वहीं प्रभास तो फैंस के दिलों की जान हैं. बता दें, सलार ने रिलीज के पहले ही दिन छप्परफाड़ कारोबार किया था. 90 करोड़ के साथ फिल्म की शुरुआत हुई थी.
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो , प्रभास की सलार ने आठवें दिन महज 10.00 करोड़ के आसपास कारोबार किया है. हालांकि फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. जिसकी एक वजह नए साल की छुट्टियां भी है. सलार को डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. प्रभास और प्रशांत नील ने मिलकर एक बेहतरीन फिल्म तैयार की है. जो सिनेमाघरों पर सभी फिल्मों का हाल खराब करती हुई नजर आ रही है.
‘सलार’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
साउथ स्टार प्रभास की फिल्म 500 करोड़ के कल्ब में शामिल हो चुकी है. वहीं दुनियाभर में सलार ने अब तक 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. प्रभास के फैंस को अब इस फिल्म के 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने का इंतजार है. अगर फिल्म ऐसे ही कारोबार करती रही तो वो दिन भी दूर नहीं है.