- विज्ञापन -
Home Entertainment Salman Khan: सलमान खान के सामने विश्नोई समाज की शर्त, मिल सकती...

Salman Khan: सलमान खान के सामने विश्नोई समाज की शर्त, मिल सकती है माफी

Salman Khan: Vishnoi Samaj's condition in front of Salman Khan, he may get forgiveness

Salman Khan: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड ने बिश्नोई समाज से माफी मांगी थी, जिसके बाद बिश्नोई समाज के मुखिया Salman Khan ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अगर सलमान खान खुद मंदिर आकर माफी मांग लें तो वह उन्हें माफ करने पर विचार कर सकते हैं।

काले हिरण मामले पर बोले देवेंद्र

- विज्ञापन -

बिश्नोई समाज के मुखिया ने कहा है कि सलमान खान की जगह कोई और माफी नहीं मांग सकता. गलती के लिए उन्हें खुद माफी मांगनी होगी.’ अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया ने कहा, ‘अगर सलमान खुद माफी मांगते हैं तो बिश्नोई समाज इस पर विचार करेगा, क्योंकि गलती सोमी अली से नहीं, बल्कि सलमान खान से हुई है. उनकी ओर से कोई और माफ़ी नहीं मांग सकता. अगर वह मंदिर में आकर माफी मांगता है तो हमारा समाज उसे माफ करने के बारे में सोच सकता है, क्योंकि माफी हमारे 29 नियमों में से एक है।

सलमान को मांगनी है माफी

कुछ दिन पहले सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने उनके घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना पर चिंता जताई थी और सलमान खान की ओर से सार्वजनिक माफी की मांग की थी. अब बिश्नोई समुदाय के मुखिया ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और आधिकारिक बयान जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिल भारतीय बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया ने कहा है कि काला हिरण मामले में समाज सलमान को माफ कर देगा, लेकिन इसके लिए उन्हें खुद माफी मांगनी होगी।

सोमी ने मांगी माफी

हाल ही में एक इंटरव्यू में सोमी ने सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना और सलमान की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. इस दौरान उन्होंने बिश्नोई समाज से माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा कि वह एक खेल के रूप में शिकार का समर्थन नहीं करती हैं, लेकिन इस घटना को हुए कई साल हो गए हैं। उस वक्त सलमान बहुत छोटे थे। उन्होंने बिश्नोई समुदाय से अपील करते हुए कहा, ‘मैं सलमान की तरफ से माफी मांगती हूं. उन्होंने कोई गलती नहीं की है. कृपया उन्हें माफ कर दें।’

- विज्ञापन -
Exit mobile version