सुपरस्टार सलमान खान का पिछला साल उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. बीते साल उनकी फिल्म टाइगर 3 रिलीज हुई थी. इस फिल्म से मेकर्स के साथ-साथ सलमान खान को भी काफी उम्मीदें थीं. जब फिल्म का ट्रेलर आया था तो लगा था कि अब टाइगर के आगे कोई नहीं टिक पाएगा. लेकिन फिल्म रिलीज हुई तो रिजल्ट कुछ और ही निकला. फिल्म ने लागत से ज्यादा तो कमा लिया. लेकिन ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई.
अब नए साल में सलमान खान की नई फिल्मों को लेकर चर्चाएं काफी तेज हैं. माना जा रहा है कि टाइगर के बाद अब सलमान खान डायरेक्टर कबीर खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म बब्बर शेर में नजर आ सकते हैं. माना जा रहा है कि इस फिल्म के लिए कबीर की पहली पसंद सिर्फ सलमान हैं और वह उन्हीं के साथ इस फिल्म को करना भी चाहते हैं. रिपोर्ट की मानें तो ‘बब्बर शेर’ के लिए कबीर खान के सामने कई सितारों के नाम पेश किए गए हैं. लेकिन कबीर सिर्फ सलमान के साथ इस फिल्म को करना चाहते हैं.
कबीर खान तैयार कर रहे हैं ‘बब्बर शेर’
इतना ही नहीं माना तो ये भी जा रहा है कि बीते साल नवंबर और दिसंबर में कबीर खान ने फिल्म के आइडिया को लेकर सलमान से मुलाकात की थी. फिल्म का बेसिक आइडिया सलमान को पसंद भी आया था. जिसके बाद कबीर ने जनवरी के अंत तक फिल्म की स्क्रिप्ट को पूरा करके उनसे मुलाकाता का वादा किया है. यानी इस महीने के अंत तक फिल्म ‘बब्बर शेर’ को लेकर कुछ अहम जानकारी सामने आ सकती हैं.
बता दें, कबीर खान और सलमान खान पहले एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. हालांकि ट्यूबलाइट एक डिजास्टर फिल्म साबित हुई थी. जिसके चलते खबरें आईं थीं कि सलमान और कबीर के बीच थोड़ा अनबन भी हो गई थी. लेकिन सलमान ‘बब्बर शेर’ के लिए हामी भर देते हैं तो एक बार फिर से डायरेक्टर और एक्टर की ये जोड़ी हमें साथ काम करती हुई देखने को मिलेगी.