- विज्ञापन -
Home Entertainment Sara Ali Khan: सुशांत के लिए भावुक हुई सारा अली खान, शेयर...

Sara Ali Khan: सुशांत के लिए भावुक हुई सारा अली खान, शेयर किया केदारनाथ का किस्सा

Sara Ali Khan: बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म केदारनाथ में एक साथ काम किया था। इस दौरान की कुछ यादें सारा को आज भी याद है। एक्ट्रेस सुशांत को याद करते हुए भावुक हो गई है और उन्होंने यह बताया है कि केदारनाथ Sara Ali Khan के समय में उन्होंने खूब मस्ती की। सारा अली खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू केदारनाथ फिल्म से किया है इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत उनके लिए काफी यादगार रहे हैं।

सारा खान ने सुशांत सिंह को किया याद

- विज्ञापन -

सारा अली खान ने एक बातचीत में कहा, ‘मेरी उनके साथ कई पसंदीदा यादें हैं। एक पल था जब गट्टू सर जल्दी में थे और वह और सुशांत पहले भी साथ काम कर चुके थे। इसलिए मैं सुशांत के पास गया और कहा कि मुझे नहीं पता कि यह कैसे करना है। उसने मुझे दिखाया कि यह कैसे करना है और फिर मैं बैठ गया और उसकी नकल करने लगा।

सारा ने की सुशांत की तारीफ

उन्होंने कहा, ‘मैं अब जिस तरह से हिंदी बोलती हूं, उसके लिए लोग अक्सर मेरी तारीफ करते हैं। इसका काफी हिस्सा सुशांत का है. ‘केदारनाथ’ के लिए मुझे जो भी प्यार मिला है वह बहुत बड़ा है। वो सब सिर्फ सुशांत का है. मैं तुम्हें कोई स्मृति नहीं दे सकता।’ हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की चौथी बरसी पर सारा ने ‘केदारनाथ’ के सेट से उनके साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने इस स्टोरी पर सिर्फ ‘नमो नमो’ गाना डाला था. इसके साथ ही उन्होंने कई इमोजी भी शेयर किए.

पुण्यतिथि पर लिखा था इमोशनल नोट

पिछले साल भी सारा ने सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर एक इमोशनल नोट लिखा था। एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘पहली बार केदारनाथ जा रही हूं। पहली बार शूटिंग के लिए बाहर जा रहा हूं और मुझे पता है कि उनमें से किसी को भी दोबारा ऐसा महसूस नहीं होगा। लेकिन, एक्शन, कट, सूर्योदय, नदियाँ, बादल, चाँदनी, केदारनाथ और अल्लाह के बीच कहीं मैं जानता हूँ कि तुम वहाँ हो।

- विज्ञापन -
Exit mobile version