spot_img
Friday, April 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Dunki Collection Day 22: डंकी ने दी टाइगर को धोबी पछाड़, जानिए 22वें दिन का हाल

सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फिल्मों के चलते अपने फैंस के बीच हमेशा चर्चा का हिस्सा बने रहते हैं. शाहरुख खान के फैंस को पठान, जवान और डंकी के बाद अब उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार है. शाहरुख के पास फिलहाल कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह लगातार काम किए जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच उनकी फिल्म डंकी भी लगातार चर्चा का हिस्सा बनी हुई है. डंकी के कमाई का सिलसिला जारी है.

120 करोड़ के बजट में बनी डंकी अब सुपरहिट की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. फिल्म 200 करोड़ के पार का कारोबार कर चुकी है. जो फिल्म की लागत से काफी ज्यादा है. वहीं साल 2023 की ये शाहरुख की तीसरी बड़ी फिल्म थी. इस फिल्म के जरिए दर्शकों को एक बार फिर से शाहरुख खान का पुराना चार्म देखने को मिला है. तापसी पन्नू और विक्की कौशल के काम को भी काफी पसंदो किया गया है.

डंकी का टाइगर पर वार

विक्की कौशल का किरदार दर्शकों की आंखें नम कर जाता है. वहीं शाहरुख खान की अदाकारी भी लोगों के दिलों में घर जाती है. इस बीच डंकी के 22वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म ने 22वें दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं सलमान खान की टाइगर 3 ने अपनी रिलीज के 22वें दिन सिर्फ 6 लाख ही कमाए थे. टाइगर 3 से सलमान को जितनी उम्मीदें थीं वो पूरी नहीं हो पाईं.

शाहरुख खान की फिल्में

बता दें, शाहरुख खान ने साल 2023 की शुरुआत पठान के साथ की थी. जिसके बाद जवान के जरिए उन्होंने हिंदी सिनेमा का बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था. वहीं साल के अंत में उन्होंने डंकी रिलीज करके लोगों को इमशनल कर दिया. शाहरुख अपने फैंस का दिल जीतना अच्छे से जानते हैं और वह हर बार अपने चाहनेवालों को अपने काम से सरप्राइज कर देते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts