नया साल शुरू हो गया है. साल 2023 जहां शाहरुख खान के लिए बेहद ही खास साबित हुआ. वहीं नए साल की शुरुआत भी उनके लिए अच्छी हुई है. किंग खान की फिल्म डंकी को लगातार दर्शकों का प्यार मिल रहा है. उनकी फिल्म देखने के लिए फैंस लगातार थिएटर जा रहे हैं. ऐसे में नए साल के मौके पर भी लोगों ने शाहरुख की डंकी देखी और अपना नया साल मनाया. साल 2024 के पहले दिन डंकी के कारोबार में उछाल भी देखने को मिली है.
शाहरुख खान की डंकी का कुल बजट 120 करोड़ है. डंकी अपने बजट से ज्यादा कारोबार कर चुकी है. ऐसे में नए साल का इस फिल्म को अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है. फिल्म ने 1 जनवरी को धमाकेदार कलेक्शन किया है. शाहरुख की डंकीने रिलीज के 12वें दिन 9.25 करोड़ का कारोबार किया है. डंकी ने 12 दिनों में भारत में अब तक 196.97 करोड़ कमा लिए हैं.
200 करोड़ के क्लब में एंट्री
शाहरुख खान की डंकी अब 200 करोड़ के बेहद करीब है. 2 जनवरी के कलेक्शन सामने आने के बाद माना जा रहा है कि ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. डंकी की कमाई पठान और जवान के मुकाबले काफी कम है. लेकिन शाहरुख की फिल्म दर्शकों के दिलों को छू रही है. फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है. शाहरुख, तापसी और विक्की कौशल की अदाकारी से फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं.
वर्ल्डवाइड कितने कमाए?
शाहरुख खान का जलवा सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब देखने को मिल रहा है. किंग खान के फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं. डंकी ने 12 दिनों में वर्ल्डवाइड भी अच्छा कारोबार किया है. इतना ही नहीं ओवरसीज में भी ये फिल्म अच्छा कमा सकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख की डंकी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 380 करोड़ का हो चुका है और ये फिल्म बहुत जल्द ही 400 करोड़ पार कर लेगी.