Shilpi Raj Song: भोजपुरी सिनेमा जगत की फेमस सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj Song) को कौन नहीं जानता है। शिल्पी राज और राकेश तिवारी आज के समय में किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। यह दोनों उन सिंगर्स में से एक हैं जिनके गाने आते ही हिट हो जाते हैं, तो वही दोनों के गाने ने इस बार फिर यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है शिल्पी राज और राकेश तिवारी का गाना रिलीज हो चुका है इस गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल चैनल पर जारी किया गया है।
हिट है दिलवा शीशी में
भोजपुरी सिनेमा की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव शिल्पी राज और राकेश तिवारी के लोकगीत ‘दिलवा शेष में’ में नजर आ रही हैं. गाने में माही के लुक और डांस को काफी पसंद किया जा रहा है. ‘दिलवा शीशी में’ माही ब्लैक आउटफिट में कहर ढाती नजर आ रही हैं। माही ने अपने डांस से इस गाने में जान डाल दी है.
यह भी पढ़ें :- DOLLY JAVED LOOK: बहन उर्फी जावेद से चार कदम आगे है डॉली, लुक देखकर चकरा जाएगा दिमाग
यह भी पढ़ें :- RANBIR DEEPIKA BREAKUP: दिल टूटने के बाद दीपिका रणबीर करेंगे एक साथ काम, क्या ब्रेकअप के बाद ये है आसान
गाने के सुरीले बोल
गाने में एक प्यार करने वाले कपल को दिखाया गया है, जिसमें गर्लफ्रेंड माही अपने बॉयफ्रेंड से कहती नजर आ रही है कि प्यार कहिला के ना हो निभावे के पड़े…मिले जब जब बुलाएव आवे के पड़े…आर इतना गुस्सा..तोहके जब जब बुलाए मिले आवे। के पड़ी..अरे ऋषि की हर बात कह गई, लो कलेजा काटकर काँच में। गाने में माही श्रीवास्तव के एक्सप्रेशन दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने के लिए काफी हैं. उनकी हर अदा दर्शकों को अपनी तरफ खींचने के लिए काफी है. गाने में एक दम बाला इस इंडियन आउटफिट में खूबसूरत लग रही हैं.
यह भी पढ़ें :- मनोरंजन से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें