spot_img
Friday, February 7, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Shweta Tiwari: मैरिज लाइफ में यकीन नही रखती श्वेता, बेटी को भी कहती है शादी मत करना

Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पिछली दो शादियां असफल रही हैं। एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान कहा कि वह शादी के सिस्टम में यकीन नहीं करती हैं। उन्होंने अपनी बेटी को शादी न करने की सलाह भी दी है। आपको बता दें कि श्वेता तिवारी नए शो ‘मैं हूं अपराजिता’ से टीवी पर वापसी कर रही हैं।

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)​​​​​​​ ​​​​​​​किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। वह दो साल बाद टीवी सीरियल में वापसी कर रही हैं। वह आखिरी बार ‘मेरे डैड की दुल्हन’ (Mere Dad Ki Dulhan) में नजर आई थीं और अब वह ‘मैं हूं अपराजिता’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि बीच में उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi) में हिस्सा लिया। वह इस शो की फाइनलिस्ट में से एक थीं।

शो ‘मैं हूं अपराजिता’ की कहानी अपराजिता नाम के एक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अकेले ही अपनी तीन बेटियों के परिवार का पालन-पोषण करती है। श्वेता की रियल लाइफ स्टोरी भी काफी कुछ ऐसी ही है। अभिनेत्री अपने जीवन के कठिन दौर से गुजर रही है। उन्होंने अकेले ही अपनी बेटी पलक तिवारी और बेटे रेयांश की परवरिश की है।

दो शादियां नही हुई कामयाब

श्वेता की पिछली दो शादियां असफल रही हैं, लेकिन वह हमेशा अपने बच्चों के साथ खड़ी रही हैं। श्वेता ने अब बताया कि वह शादी के बारे में क्या सोचती हैं। उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं शादी की संस्था में विश्वास नहीं करती। वास्तव में, मैं अपनी बेटी से भी शादी न करने के लिए कहता हूं।

शादी को लेकर श्वेता के विचार

वह आगे कहती हैं, ‘हालांकि बेटियों की अपनी जिंदगी होती है और मैं उन्हें यह नहीं सिखाती कि इसे कैसे जीना है, लेकिन मैं चाहती हूं कि ऐसा करने से पहले वे अच्छी तरह सोच लें. सिर्फ इसलिए कि आप एक रिश्ते में हैं, शादी करने की कोई जरूरत नहीं है। जीवन में शादी करना बहुत जरूरी है और ऐसा नहीं होना चाहिए कि बिना शादी के जिंदगी कैसे चलेगी।

बेटी को दी सलाह

श्वेता ने कहा कि हर शादी बुरी नहीं होती और ऐसे लोग होते हैं जिन्हें वह जानती है जो अपने विवाहित जीवन में खुश हैं। श्वेता ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने कुछ दोस्तों को देखा है जो इस तरह के समझौते के साथ रहते हैं, जो उनके या उनके बच्चों के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने बताया कि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी वही करे जो उन्हें पसंद है, लेकिन सामाजिक दबाव में नहीं आना चाहती.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts