Neeraj Chopra Marriage: भारत के जेवलिन थ्रो स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं।अपनी गुपचुप शादी करके उन्होंने सबको चौंका कर रख दिया है। लेकिन सबके मन में यह सवाल बना हुआ है कि आखिर वो कौन है जिससे नीरज चोपड़ा से शादी हुई है। तो आपको बता दें कि नीरज ने हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हिमानी मोर से शादी की है। बता दें कि स्टार खिलाड़ी 27 वर्षीय नीरज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की घोषणा की।
नीरज ने शादी समारोह की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में लिखा कि, “मैंने अपने परिवार के साथ अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया। प्यार से बंधे रहें, हमेशा खुश रहें।”
Kanpur News: पिता ने मारे थाने… लूटने पहुंचा बैंक, पुलिस ले गयी थाने, छात्र…
कौन हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हन?
बता दें कि, नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर सोनीपत की रहने वाली हैं और वो अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं। चोपड़ा के चाचा भीम ने बताया कि शादी देश में ही हुई है और कपल हनीमून के लिए निकल चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि हां, शादी दो दिन पहले भारत में हुई है। मैं नहीं बता सकता कि यह कहां हुई। नीरज के मामा ने कहा कि, “लड़की सोनीपत की है और अमेरिका में पढ़ाई कर रही है। वे हनीमून के लिए देश से बाहर गए हैं और मुझे नहीं पता कि वे कहां जा रहे हैं। हम इसे ऐसे ही रखना चाहते थे।”
टोक्यो ओलंपिक में जिता था गोल्ड
दरअसल, टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड और पेरिस गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज इससे पहले साउथ अफ्रीका में ट्रेनिंग कर रहे थे। उन्होंने चेक रिपब्लिक के विश्व रिकॉर्ड धारी भाला फेंक के दिग्गज जान जेलेजनी के साथ हाथ मिलाया था।
Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना को हराया, ट्रॉफी की जीत ने…